राष्ट्रपति भवन में पूर्वोत्तर राज्यों के लिए आयोजित हुआ बड़ा कार्यक्रम, दफ्तरों से छुट्टी लेकर पहुंचे लोग
By लेखक | Updated: February 1, 2018 20:23 IST2018-02-01T20:08:39+5:302018-02-01T20:23:38+5:30
राष्ट्रपति भवन में पूर्वोत्तर राज्यों के स्वतंत्रता सेनानियों लगी फोटो गैलरी को भी लोगों ने निहारा। वहीं, स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में सकड़ों युवाओं ने जाना और उनसे प्रेरणा भी ले सकते हैं।

राष्ट्रपति भवन में पूर्वोत्तर राज्यों के लिए आयोजित हुआ बड़ा कार्यक्रम, दफ्तरों से छुट्टी लेकर पहुंचे लोग
राष्ट्रपति भवन में गुरुवार (1 फरवरी) को पूर्वोत्तर के लोगों का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें भारी संख्या में पूर्वोत्तर के लोग पहुंचे। यह एक लोक कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में वृद्ध, विधवा, डॉक्टर, बाबू, छात्र और यहां तक कि बीपीओ से महिलाएं पहुंचीं। इन सभी ने इस कार्यक्रम को देखने के लिए छुट्टी तक ली।
राष्ट्रपति भवन में पूर्वोत्तर राज्यों के स्वतंत्रता सेनानियों लगी फोटो गैलरी को भी लोगों ने निहारा। वहीं, स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में सकड़ों युवाओं ने जाना और उनसे प्रेरणा भी ले सकते हैं।
इस दौरान स्वतंत्रता सेनानियों में 17 वर्षीय शहीद कोनोक्लाटा आकर्षण का केंद्र रहे, जिनसे कड़ी मेहनत और अनुशासन से युवा सीख ले सकते हैं।
प्रस्तुति- वकार अहमद/लोकमत न्यूज, दिल्ली