Kerala: वायनाड में भूस्खलन से सैकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका, NDRF ने शुरू किया बचाव अभियान

By मनाली रस्तोगी | Updated: July 30, 2024 07:22 IST2024-07-30T06:56:26+5:302024-07-30T07:22:53+5:30

केरल के वायनाड जिले में मेप्पडी के पास कई पहाड़ी इलाकों में मंगलवार तड़के भारी भूस्खलन हुआ, जिसमें कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका है। 

Massive landslides hit Kerala's Wayanad, hundreds feared trapped | Kerala: वायनाड में भूस्खलन से सैकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका, NDRF ने शुरू किया बचाव अभियान

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsवायनाड में भारी बारिश के बाद भूस्खलन हो रहा है। बचाव कार्यों का समन्वय किया जाएगा। वायु सेना के दो हेलीकॉप्टर एमआई-17 और एक एएलएच सुबह 7:30 बजे सुलूर से प्रस्थान करेंगे।

वायनाड: केरल के वायनाड जिले में मेप्पडी के पास कई पहाड़ी इलाकों में मंगलवार तड़के भारी भूस्खलन हुआ, जिसमें कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका है। 

केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) ने कहा कि प्रभावित क्षेत्र में फायरफोर्स और एनडीआरएफ टीमों को तैनात किया गया है। इसमें आगे कहा गया कि एनडीआरएफ की एक और टीम वायनाड के रास्ते में है। 

केएसडीएमए के एक फेसबुक पोस्ट के अनुसार, इसके अतिरिक्त, कन्नूर रक्षा सुरक्षा कोर की दो टीमों को बचाव प्रयासों में सहायता के लिए वायनाड जाने का निर्देश दिया गया है। गौरतलब है कि भारी बारिश के कारण बचाव अभियान में बाधा आ रही है।

 

स्वास्थ्य विभाग राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने एक नियंत्रण कक्ष खोला है और आपातकालीन सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 9656938689 और 8086010833 जारी किए हैं। वायु सेना के दो हेलीकॉप्टर एमआई-17 और एक एएलएच सुबह 7:30 बजे सुलूर से प्रस्थान करेंगे। बचाव कार्यों का समन्वय किया जाएगा।

Web Title: Massive landslides hit Kerala's Wayanad, hundreds feared trapped

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे