Kerala: वायनाड में भूस्खलन से सैकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका, NDRF ने शुरू किया बचाव अभियान
By मनाली रस्तोगी | Updated: July 30, 2024 07:22 IST2024-07-30T06:56:26+5:302024-07-30T07:22:53+5:30
केरल के वायनाड जिले में मेप्पडी के पास कई पहाड़ी इलाकों में मंगलवार तड़के भारी भूस्खलन हुआ, जिसमें कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका है।

(प्रतीकात्मक तस्वीर)
वायनाड: केरल के वायनाड जिले में मेप्पडी के पास कई पहाड़ी इलाकों में मंगलवार तड़के भारी भूस्खलन हुआ, जिसमें कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका है।
केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) ने कहा कि प्रभावित क्षेत्र में फायरफोर्स और एनडीआरएफ टीमों को तैनात किया गया है। इसमें आगे कहा गया कि एनडीआरएफ की एक और टीम वायनाड के रास्ते में है।
Hundreds of people feared trapped as huge landslides strike hilly areas near Meppadi in Kerala's Wayanad district
— Press Trust of India (@PTI_News) July 30, 2024
केएसडीएमए के एक फेसबुक पोस्ट के अनुसार, इसके अतिरिक्त, कन्नूर रक्षा सुरक्षा कोर की दो टीमों को बचाव प्रयासों में सहायता के लिए वायनाड जाने का निर्देश दिया गया है। गौरतलब है कि भारी बारिश के कारण बचाव अभियान में बाधा आ रही है।
Kerala: Landslide occurs in Wayanad following heavy rainfall. Health Department - National Health Mission has opened a control room and issued helpline numbers 9656938689 and 8086010833 for emergency assistance. Two Air Force helicopters Mi-17 and an ALH will depart from Sulur…
— ANI (@ANI) July 30, 2024
स्वास्थ्य विभाग राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने एक नियंत्रण कक्ष खोला है और आपातकालीन सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 9656938689 और 8086010833 जारी किए हैं। वायु सेना के दो हेलीकॉप्टर एमआई-17 और एक एएलएच सुबह 7:30 बजे सुलूर से प्रस्थान करेंगे। बचाव कार्यों का समन्वय किया जाएगा।