कानपुर हमराज मार्केट में लगी भीषण आगः 5 कॉम्प्लेक्स की 500 से अधिक दुकानें जलकर खाक, सेना ने संभाला मोर्चा, देखें

By अनिल शर्मा | Published: March 31, 2023 08:25 AM2023-03-31T08:25:13+5:302023-03-31T08:58:17+5:30

रिपोर्ट के मुताबिक हादसे में 20 अरब यानी दो हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है क्योंकि लोगों को समय पर इमारतों से निकाल लिया गया था।

Massive fire in Kanpur's Hamraj market destroys more than 500 shops of 5 complexes army took charge | कानपुर हमराज मार्केट में लगी भीषण आगः 5 कॉम्प्लेक्स की 500 से अधिक दुकानें जलकर खाक, सेना ने संभाला मोर्चा, देखें

कानपुर हमराज मार्केट में लगी भीषण आगः 5 कॉम्प्लेक्स की 500 से अधिक दुकानें जलकर खाक, सेना ने संभाला मोर्चा, देखें

Highlights 15 से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए तैनात हैं। घटना शुक्रवार रात्रि 1.30 बजे की है।हादस में 500 से अधिका दुकानें जलकर खाक हो गईं।

कानपुरः उत्तर प्रदेश के कानपुर में गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात में यहां के हमराज मार्केट इलाके में स्थित एक टावर में भीषण आग लग गई जिसमें 500 से अधिका दुकानें जलकर खाक हो गईं। घटना शुक्रवार रात्रि 1.30 बजे की है। 15 से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए तैनात हैं। हालांकि आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। 

रिपोर्ट के मुताबिक हादसे में 20 अरब यानी दो हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है क्योंकि लोगों को समय पर इमारतों से निकाल लिया गया था।

कानपुर के ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा, आग को काबू करने की कोशिश की जा रही है, बचाव कार्य 5-6 घंटे से जारी है। दमकल की 15-16 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं। आर्मी, एयरफोर्स की गाड़ियां भी मौजूद हैं। अगले 3-4 घंटे में आग पर काबू पाने की उम्मीद है।

बताया जा रहा है कि आग बांसमंडी स्थित हमराज कॉम्प्लेक्स कपड़ा बाजार के एआर टावर में आग लगी जो देखते-देखते पास के अन्य टॉवरों को चपेट में ले लिया। आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी जिसके बाद दुकानों के बाहर रखे सामान इसकी चपेट में आ गए और तेज हवाओं के कारण यह कई दुकानों तक फैल गई। इसके बाद पूरा तीन मंजिला टावर धधकने लगा। इसकी तेज लपटें बगल वाले मसूद टावर और फिर मसूद कॉम्प्लेक्स-2 और फिर हमराज कॉम्प्लेक्स तक आग फैल गईं।

अस्थायी आश्रय और भोजन सहित प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के उपाय शुरू

आग ने क्षेत्र को व्यापक नुकसान पहुँचाया है, जिसमें पाँच अपार्टमेंट परिसर नष्ट हो गए हैं। स्थानीय अधिकारियों ने अस्थायी आश्रय और भोजन सहित प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के उपाय शुरू किए हैं। इस घटना से क्षेत्र के लोगों का दैनिक जीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है। आसपास के इलाकों में यातायात प्रभावित हुआ है और लोगों को सलाह दी जा रही है कि जब तक स्थिति नियंत्रण में नहीं आती तब तक वे इस क्षेत्र से दूर रहें।

Web Title: Massive fire in Kanpur's Hamraj market destroys more than 500 shops of 5 complexes army took charge

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे