सत्येंद्र जैन को मसाज देता नजर आया शख्स कैदी है फिजियोथेरेपिस्ट नहीं, रेप केस में तिहाड़ जेल में है बंद: सूत्र

By विनीत कुमार | Published: November 22, 2022 09:50 AM2022-11-22T09:50:49+5:302022-11-22T10:16:50+5:30

सत्येंद्र जैन की तिहाड़ जेल में मालिश करता नजर आया शख्स फिजियोथेरेपिस्ट नहीं है बल्कि एक बंदी है। सू्त्रों के अनुसार पोक्सो एक्ट के तहत एक रेप केस में ये शख्स जेल में बंद है।

Masseur providing massage to jailed Satyendar Jain is prisoner Rinku in a rape case says Tihar Jail official sources | सत्येंद्र जैन को मसाज देता नजर आया शख्स कैदी है फिजियोथेरेपिस्ट नहीं, रेप केस में तिहाड़ जेल में है बंद: सूत्र

सत्येंद्र जैन के मसाज वीडियो पर खुलासा (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsसत्येंद्र जैन को जेल में मालिश देता नजर आया शख्स एक कैदी है, तिहाड़ जेल के सूत्रों का खुलासा।आम आदमी पार्टी ने वीडियो लीक होने पर दावा किया था कि जैन फिजियोथैरेपी ले रहे थे।तिहाड़ जेल के सूत्रों के अनुसार मालिश देता नजर आया शख्स रेप केस में जेल में बंद है, इसका नाम रिंकू है।

नई दिल्ली: जेल में बंद आम आदमी पार्टी के मंत्री सत्येंद्र जैन का हाल में एक वीडियो सामने आया है। तिहाड़ जेल से लीक हुए इस सीसीटीवी वीडियो में सत्येंद्र जैन मालिश कराते नजर आ रहे थे। अब सूत्रों के हवाले से ये बात सामने आई है कि उन्हें मालिश दे रहा शख्स तिहाड़ जेल का ही एक बंदी है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने तिहाड़ जेल के सूत्रों के हवाले से बताया है कि सत्येंद्र जैन को मालिश दे रहे शख्स का नाम रिंकू है। वह कोई फिजियोथेरेपिस्ट नहीं है और पोक्सो एक्ट के तहत एक रेप मामले में जेल में बंद है।


इससे पहले वीडियो के सामने आने पर 'आप' ने दावा किया था कि मालिश करने वाला शख्स एक फीजियोथेरेपिस्ट है। मनीष सिसोदिया ने दावा किया था कि जैन की रीढ़ की हड्डी में चोट लगी है जिस वजह से वह ‘फिजियोथेरेपी’ करा रहे थे। उन्होंने साथ ही भाजपा पर सीसीटीवी फुटेज लीक कराकर जैन के स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया था।

सीसीटीवी फुटेज लीक मामले में आज सुनवाई

इस बीच दिल्ली की एक अदालत आज सत्येंद्र जैन की उस याचिका पर सुनवाई करेगी, जिसमें उनकी जेल की कोठरी का सीसीटीवी फुटेज मीडिया में कथित रूप से लीक करने को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है। 

इस मामले की सुनवाई सोमवार को होनी थी, लेकिन न्यायाधीश के अवकाश पर होने के कारण सुनवाई को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया। विशेष न्यायाधीश विकास ढुल ने शनिवार को जांच एजेंसी को निर्देश दिया था कि वह जैन की याचिका पर अपना जवाब दाखिल करे। याचिका में आरोप लगाया गया है कि ईडी ने अदालत को शपथपत्र देने के बावजूद तिहाड़ जेल के अंदर से सीसीटीवी फुटेज को लीक किया।

बता दें कि सामने आए वीडियो में जैन को मालिश कराने के साथ-साथ मिलने आए कई लोगों से मुलाकात करते भी देखा गया। इसे लेकर भाजपा ने जेल नियमों के उल्लंघन को लेकर एजेंसियों से जांच कराने की मांग की थी।  ईडी ने भी इसके पहले जमानत पर सुनवाई के दौरान जैन पर आरोप लगाया था कि वे जेल के अंदर विशेष सुविधा हासिल कर रहे हैं। इसके बाद अदालत ने ईडी और जैन के कानूनी दल को इस संबंध में हलफनामे की किसी सामग्री और वीडियो को लीक नहीं करने का आदेश दिया था और दोनों पक्षों से इस बाबत शपथ पत्र भी लिया था। 

(भाषा इनपुट)

Web Title: Masseur providing massage to jailed Satyendar Jain is prisoner Rinku in a rape case says Tihar Jail official sources

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे