जयपुर, तीन अप्रैल राजस्थान के निंबाहेड़ा शहर में नकाबपोश लुटेरों ने शनिवार को एक निजी बैंक से 40 लाख रुपये लूट लिए।
पुलिस के अनुसार यह लूट चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा में एक्सिस बैंक की शाखा में हुई। पांच नकाबपोश लुटेरे बैंक में घुसे और कर्मचारियों को बंदूक की नोक पर धमकाकर राशि लूटकर ले गए।
चित्तौड़गढ़ के पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने कहा,‘‘ लगभग 40 लाख रुपये की लूट हुई है। राशि इससे अधिक भी हो सकती है। बैंक द्वारा सत्यापन के बाद ही सही राशि का पता चल सकेगा।'
उन्होंने कहा कि लुटेरों को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई गई हैं। लुटेरों को रोकने की कोशिश करने वाले बैंक के एक कर्मचारी पर उन्होंने हमला भी किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।