'मस्जिद में आकर चुन-चुन कर मारेंगे', भाजपा MLA नितेश राणे के भड़काऊ भाषण पर हुई 2 FIR

By आकाश चौरसिया | Updated: September 2, 2024 16:01 IST2024-09-02T14:42:22+5:302024-09-02T16:01:17+5:30

महाराष्ट्र के अहमदनगर में दो कार्यकर्मों में विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे नितेश राणे ने विवादित बयान दिए, जिसे लेकर उन पर पुलिस ने 2 शिकायत भी दर्ज कर ली है।

Masjid mein jakar chun chun Marenge BJP MLA Nitesh Rane Delivers Inflammatory Speech 2 FIRs Filed | 'मस्जिद में आकर चुन-चुन कर मारेंगे', भाजपा MLA नितेश राणे के भड़काऊ भाषण पर हुई 2 FIR

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsनितेश राणे के भड़काऊ भाषण पर दर्ज हुई दो FIR'मस्जिद में आकर चुन-चुन कर मारेंगे', नितेश राणे ने रविवार को संपन्न हुई रैली में दिया बयान इसका वीडियो आते सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है

मुंबई:महाराष्ट्र के अहमदनगर में दो अलग-अलग जगहों पर हुए कार्यकम में सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण के बेटे और विधायक नितेश राणे (Nitesh Rane) ने भड़काऊ भाषण दिए, जिसे लेकर अब उनपर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वो कहते हुए दिख रहे हैं कि मस्जिद में आकर चुन-चुन कर मारेंगे, ये बात उन्होंने 'सकल हिंदी समाज आंदोलन' नामक कार्यक्रम में कही। इस दौरान वो धार्मिक गुरु रामगिरि महाराज के समर्थन में प्रोग्राम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। यहीं उन्होंने भड़काऊ भाषण दिए और अब मामले ने तूल पकड़ लिया। मौके को देखते हुए एमआईएमआईएम के प्रवक्ता ने सीएम से कह दिया कि इस पर आप स्वत: संज्ञान लें। 

वीडियो में भाजपा विधायक नितेश राणे को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि अगर किसी ने रामगिरी महाराज के खिलाफ कुछ भी कहा, तो हम आपकी मस्जिदों में प्रवेश करेंगे और एक-एक करके आपको मारेंगे।

उन्होंने कहा, 'अगर हमारे रामगिरी महाराज के प्रति वे कहेंगे कि मैंने मराठी में बात की, इसलिए मैं आपको उस भाषा में धमकी दे रहा हूं जिसे आप समझते हैं। अगर तुमने हमारे रामगिरि महाराज के खिलाफ कुछ भी कहा तो हम तुम्हारी मस्जिदों में घुसकर तुम्हें बारी-बारी से पीटेंगे। इसे ध्यान में रखो'।

भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद अहमदनगर पुलिस ने मंगलवार को श्रीरामपुर और तोपखाना पुलिस स्टेशनों में दो एफआईआर दर्ज कीं। दूसरी तरफ वीडियो शेयर करते हुए AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस से मामले का संज्ञान लेने और राणे को गिरफ्तार करने का अनुरोध किया।

पठान ने लिखा, "महाराष्ट्र के अहमदनगर में भाजपा विधायक नीतीश राणे पुलिस प्रशासन को खुलेआम धमकी दे रहे हैं कि वह मस्जिद में घुसेंगे और मुसलमानों को एक-एक करके मार डालेंगे। वह अपने पूरे भाषण में मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैला रहे हैं। ये भड़काऊ भाषण है, हेट स्पीच है। बीजेपी चुनाव से पहले महाराष्ट्र में सांप्रदायिक हिंसा फैलाने की कोशिश कर रही है। इस पूरे भाषण का संज्ञान लें और तुरंत एफआईआर दर्ज कर उन्हें हिरासत में लें!"

Web Title: Masjid mein jakar chun chun Marenge BJP MLA Nitesh Rane Delivers Inflammatory Speech 2 FIRs Filed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे