शहीद जवान का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
By भाषा | Updated: May 26, 2021 15:58 IST2021-05-26T15:58:09+5:302021-05-26T15:58:09+5:30

शहीद जवान का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
रतलाम, 26 मई सिक्किम में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए सेना के जवान कन्हैयालाल जाट का बुधवार को उनके पैतृक गांव मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के गुणावद में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी में शहीद सैनिक को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिए जाने के बाद उनकी बड़ी बेटी आराध्या (06) ने चिता को अग्नि दी। इस मौके पर सेना के जवानों की साथ जाट की पत्नी सपना और बेटी आराध्या ने उन्हें सलामी दी।
इससे पहले ग्रामीणों ने जवान की शव यात्रा पर पुष्प वर्षा कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने प्रदेश सरकार की ओर से शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी ।
रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट से सांसद एवं भाजपा नेता गुमान सिंह डामोर, रतलाम ग्रामीण विधानसभा सीट से विधायक दिलीप मकवाना सहित जिले के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने भी जाट को श्रद्धांजलि दी ।
शहीद जवान के भाई ने बताया कि सेना में लांस नायक 32 वर्षीय जाट शनिवार को सिक्किम में सेना के एक वाहन की सफाई के दौरान अचानक हुए विस्फोट में मारे गये थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।