मराठवाड़ाः बारिश, आंधी और तूफान, 49 राजस्व मंडलों में 24 घंटे में 65 मिमी से अधिक, सिंदगी में सबसे अधिक 255 MM

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 17, 2025 15:42 IST2025-08-17T15:40:41+5:302025-08-17T15:42:52+5:30

शनिवार को सूखाग्रस्त क्षेत्र के छत्रपति संभाजीनगर, जालना, नांदेड़ और हिंगोली जिलों के राजस्व मंडलों अत्यधिक बारिश दर्ज की गई।

Marathwada Rain, thunderstorms and squalls 49 revenue divisions receive more than 65 mm rainfall in 24 hours, highest in winter at 255 mm | मराठवाड़ाः बारिश, आंधी और तूफान, 49 राजस्व मंडलों में 24 घंटे में 65 मिमी से अधिक, सिंदगी में सबसे अधिक 255 MM

file photo

Highlightsजल भंडारण 88.46 प्रतिशत तक पहुंच गया, जो पिछले वर्ष इसी दिन 34 प्रतिशत था।सिंदगी राजस्व मंडल में रविवार सुबह छह बजे तक 24 घंटों में 255 मिमी बारिश दर्ज की गई।

छत्रपति संभाजीनगरः महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र के कम से कम 49 राजस्व मंडलों में पिछले 24 घंटों में 65 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई। एक अधिकारी ने बताया कि सभी मंडलों के मुकाबले सिंदगी में सबसे अधिक 255 मिमी बारिश दर्ज की गई। अधिकारी ने कहा कि शनिवार को सूखाग्रस्त क्षेत्र के छत्रपति संभाजीनगर, जालना, नांदेड़ और हिंगोली जिलों के राजस्व मंडलों अत्यधिक बारिश दर्ज की गई।

जिला प्रशासन द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, नांदेड़ की किनवट तहसील में सिंदगी राजस्व मंडल में रविवार सुबह छह बजे तक 24 घंटों में 255 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस बीच, मराठवाड़ा के 11 प्रमुख सिंचाई परियोजनाओं में जल भंडारण 88.46 प्रतिशत तक पहुंच गया, जो पिछले वर्ष इसी दिन 34 प्रतिशत था।

राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश का दौर जारी

राजस्थान में बीते 24 घंटों के दौरान पूर्वी हिस्सों के कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम तथा कहीं-कहीं पर भारी वर्षा दर्ज की गई| मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान राज्य के पश्चिमी हिस्सों में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।

उन्होंने बताया राज्य में सबसे अधिक बारिश मसूदा (अजमेर) में 111.5 मिलीमीटर दर्ज की गई। प्रवक्ता ने बताया कि रविवार सुबह 8:30 बजे तक सिरोही जिले के माउंट आबू में पिछले 24 घंटों में 106 मिमी, अजमेर के किशनगढ़ में 80 मिमी और अजमेर के नसीराबाद में 60 मिमी बारिश दर्ज की गई।

उन्होंने बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर लगातार कम दबाव के बन रहे एक तंत्र से अगस्त के अंतिम सप्ताह में राज्य के अधिकांश हिस्सों में मानसून की सक्रियता बनी रहने और मध्यम से भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।

Web Title: Marathwada Rain, thunderstorms and squalls 49 revenue divisions receive more than 65 mm rainfall in 24 hours, highest in winter at 255 mm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे