मराठी लेखक रंगनाथ पठारे को विंदा करंदीकर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा

By भाषा | Updated: February 11, 2021 20:48 IST2021-02-11T20:48:47+5:302021-02-11T20:48:47+5:30

Marathi writer Ranganath Pathare will be honored with the Vinda Karandikar Lifetime Achievement Award | मराठी लेखक रंगनाथ पठारे को विंदा करंदीकर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा

मराठी लेखक रंगनाथ पठारे को विंदा करंदीकर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा

मुंबई, 11 फरवरी मराठी लेखक रंगनाथ पठारे को विंदा करंदीकर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। महाराष्ट्र सरकार के मराठी साहित्य विभाग द्वारा यह पुरस्कार दिया जाता है।

मराठी भाषा मंत्री सुभाष देसाई ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की।

उन्होंने कहा, “उपन्यासकार रंगनाथ पठारे को मराठी भाषा विभाग द्वारा स्थापित विंदा करंदीकर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार के लिए चुना गया है।’’

उन्होंने कहा कि अहमदनगर स्थित शब्दालय प्रकाशन को श्री पु. भागवत पुरस्कार के लिए चुना गया है।

पठारे ने कई उपन्यासों को लिखा है, जिसमें "ताम्रपात" भी शामिल है जिसके लिए उन्होंने 1999 में प्रतिष्ठित साहित्य अकादमी पुरस्कार जीता था।

लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार में पांच लाख रुपये नकद, एक स्मृति चिन्ह और एक प्रशस्ति पत्र शामिल होता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Marathi writer Ranganath Pathare will be honored with the Vinda Karandikar Lifetime Achievement Award

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे