ओडिशा के मलकानगिरि में माओवादियों ने सड़क निर्माण करा रहे ठेकेदार की हत्या की

By भाषा | Updated: December 17, 2020 22:28 IST2020-12-17T22:28:37+5:302020-12-17T22:28:37+5:30

Maoists killed road construction contractor in Malkangiri, Odisha | ओडिशा के मलकानगिरि में माओवादियों ने सड़क निर्माण करा रहे ठेकेदार की हत्या की

ओडिशा के मलकानगिरि में माओवादियों ने सड़क निर्माण करा रहे ठेकेदार की हत्या की

मलकानगिरि (ओडिशा), 17 दिसंबर ओडिशा के मलकानगिरि जिले के दूरदराज वाले इलाके में सड़क निर्माण का काम करा रहे एक ठेकेदार की माओवादियों ने बृहस्पतिवार को हत्या कर दी।

मठिली थाना के प्रभारी आर एन माझी ने बताया कि हथियारों के साथ आए करीब 20 माओवादियों ने डांगरीगुडा के पास निर्माण स्थल पर तोड़फोड़ की और तीन वाहनों और मशीनों में आग लगा दी।

अधिकारी ने बताया कि ठेकेदार सुकुमार मंडल ने प्रतिरोध किया लेकिन माओवादियों ने लाठियों से उसकी पिटाई कर दी और कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि माओवादी पिछले कुछ महीने से इलाके में सड़क निर्माण कराए जाने का विरोध कर रहे थे और कई बार वहां पर पर्चा भी छोड़ा था।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद पुलिस और बीएसएफ के कर्मियों को रवाना किया गया और माओवादियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maoists killed road construction contractor in Malkangiri, Odisha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे