बिहार झारखंड सीमा पर मुठभेड़ में माओवादी मारा गया

By भाषा | Published: August 11, 2019 06:02 AM2019-08-11T06:02:40+5:302019-08-11T06:02:40+5:30

बिहार झारखंड सीमा पर स्थित हजारीबाग जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक माओवादी मारा गया ।

Maoists killed in encounter on Bihar-Jharkhand border | बिहार झारखंड सीमा पर मुठभेड़ में माओवादी मारा गया

बिहार झारखंड सीमा पर मुठभेड़ में माओवादी मारा गया

बिहार झारखंड सीमा पर स्थित हजारीबाग जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक माओवादी मारा गया । पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) आशीष बत्रा ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कोबरा बटालियन और बिहार तथा झारखंड की पुलिस ने चौपारण और गया के बीच तलाशी अभियान चलाया ।

उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि भाकपा (माओवादी) सदस्य परदुमन दस्ता सुरक्षा बलों के गश्ती दल को निशाना बनाने के लिए जंगल में घुसा है। बत्रा ने बताया कि चौपारण पुलिस थाना क्षेत्र में माओवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी । इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की ।

इस मुठभेड़ के बाद एक माओवादी का शव बरामद किया गया हालांकि उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पायी है । उन्होंने बताया कि एक इंसास राइफल और बड़ी संख्या में कारतूस बरामद किये गए हैं । 

Web Title: Maoists killed in encounter on Bihar-Jharkhand border

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे