गोवा में एक हॉल से पक्षियों की कई संरक्षित प्रजातियों, गिलहरी को बचाया गया

By भाषा | Updated: March 6, 2021 20:07 IST2021-03-06T20:07:32+5:302021-03-06T20:07:32+5:30

Many protected species of birds, squirrels were rescued from a hall in Goa | गोवा में एक हॉल से पक्षियों की कई संरक्षित प्रजातियों, गिलहरी को बचाया गया

गोवा में एक हॉल से पक्षियों की कई संरक्षित प्रजातियों, गिलहरी को बचाया गया

पणजी, छह मार्च गोवा के वन विभाग ने राज्य के दक्षिणी हिस्से के वरका गांव में एक खुले हॉल में छापा मारने के बाद पक्षियों की कई प्रजातियों और एक विशाल गिलहरी को बचाया। एक अधिकारी ने शनिवार को जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि एक गुप्त सूचना के बाद बृहस्पतिवार को मार्गो रेंज के वन कार्यालय के सचल दस्ते ने छापा मारा और खुले हॉल में कार्यरत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। हॉल में ऐसे पक्षियों और जानवरों को प्रदर्शनी के लिए रखा गया था।

अधिकारी ने कहा कि ये सभी प्रजातियाँ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की अनुसूची एक, दो और चार के तहत संरक्षित हैं।

उन्होंने कहा कि बचाए गए पक्षियों और जानवरों को जंगल में सफलतापूर्वक छोड़ दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Many protected species of birds, squirrels were rescued from a hall in Goa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे