मनसुख हिरन मौत मामला: बड़ी कामयाबी, एटीएस ने पुलिसकर्मी समेत दो को किया अरेस्ट
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 21, 2021 18:39 IST2021-03-21T15:04:48+5:302021-03-21T18:39:35+5:30
मनसुख हिरन ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री को पत्र लिखकर आरोप लगाए थे कि पुलिस और मीडिया द्वारा उनका उत्पीड़न किया जा रहा है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हिरन की मौत के मामले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को सौंप दी। (file photo)
मुंबईः महाराष्ट्र आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने व्यवसायी मनसुख हिरन की कथित हत्या के मामले के संबंध में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
रविवार को एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार देर रात को एक पुलिसकर्मी विनायक शिंदे और एक सटोरिये नरेश धारे को गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने कहा, “मामले के संबंध में पूछताछ के लिए दोनों आरोपियों को शनिवार को एटीएस मुख्यालय में बुलाया गया था और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।”
उन्होंने बताया कि शिंदे, लखन भैया फर्जी मुठभेड़ मामले में दोषी है और पिछले साल ही वह कुछ दिनों के लिए फरलो पर जेल से बाहर आया था। यह गिरफ्तारी उस दिन की गई जब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हिरन की मौत के मामले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को सौंप दी। तब तक इस मामले की जांच एटीएस कर रही थी।
#UPDATE The two accused, arrested in connection with Mansukh Hiren death case, were presented in the court today, and have been directed to stay in ATS custody till March 30: Maharashtra ATS
— ANI (@ANI) March 21, 2021
अधिकारी ने कहा, “राज्य एटीएस ने अब तक कई लोगों से पूछताछ की है जिनमें मृतक के परिजन और पुलिस अधिकारी शामिल हैं। इन दोनों की गिरफ्तारी इस मामले में मिली बड़ी कामयाबी है।” एनआईए, विस्फोटकों की लदी कार और सचिन वाजे प्रकरण की जांच भी कर रही है।
दक्षिण मुंबई में अंबानी के बहुमंजिला आवास ‘एंटीलिया’ के पास 25 फरवरी को जिलेटिन की 20 छड़ों के साथ एक स्कॉर्पियो कार पायी गई थी। पुलिस ने कहा था कि वाहन को एयरोली-मुलुंड पुल के पास से आठ फरवरी को चुराया गया। हीरेन (46) ठाणे में शुक्रवार सुबह मृत पाए गए थे।