मन की बात: पीएम मोदी ने कहा- सात सालों में 200 से अधिक बहुमूल्य धरोहरों को भारत वापस लाया गया

By भाषा | Updated: February 27, 2022 12:52 IST2022-02-27T12:52:28+5:302022-02-27T12:52:28+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' रेडियो कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किया। इसमें उन्होंने विशेष रूप से भारत से चोरी कर विदेश ले जाई गई मूर्तियों और धरोहरों को वापस लाने की बात का उल्लेख किया।

Mann Ki Baat PM Narendra Modi says more than 200 valuable heritage brought back to India | मन की बात: पीएम मोदी ने कहा- सात सालों में 200 से अधिक बहुमूल्य धरोहरों को भारत वापस लाया गया

सात सालों में 200 से अधिक बहुमूल्य मूर्तियां और धरोहर वापस भारत लाए गए: पीएम नरेंद्र मोदी

Highlightsमूर्तियों को वापस लाना, भारत मां के प्रति हमारा दायित्व है, इन मूर्तियों में भारत की आत्मा का, आस्था का अंश है: पीएम मोदीअमेरिका, ब्रिटेन, हॉलैंड, फ्रांस, कनाडा, जर्मनी, सिंगापुर जैसे कई देशों से मिल रही है इस काम में मदद: पीएम मोदीपीएम मोदी ने कहा- यह सफलता भारत के प्रति बदल रहे वैश्विक नजरिए का एक उदाहरण है।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि चोरी करके ले जाई गई 200 से अधिक बहुमूल्य प्रतिमाओं और धरोहरों को पिछले सात सालों में विभिन्न देशों से वापस लाया गया है और यह सफलता भारत के प्रति बदल रहे वैश्विक नजरिए का एक उदाहरण है। 

आकाशवाणी के अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘‘मन की बात’’ की ताजा कड़ी में प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की जब कोई बहुमूल्य धरोहर वापस मिलती है तो स्वाभाविक है कि एक हिन्दुस्तानी के नाते सभी को संतोष मिलना बहुत स्वाभाविक है। हजारों वर्षों के देश के इतिहास में एक-से-बढ़कर एक मूर्तियां हमेशा बनती रहीं और हर मूर्ति के इतिहास में तत्कालीन समय का प्रभाव भी नजर आता है। 

उन्होंने कहा कि यह धरोहर भारत की मूर्तिकला का नायाब उदाहरण तो हैं ही, भारतीयों की आस्था से भी जुड़ी थीं। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन, अतीत में बहुत सारी मूर्तियां चोरी होकर भारत से बाहर जाती रहीं। कभी इस देश में, तो कभी उस देश में ये मूर्तियां बेचीं जाती रहीं और उनके लिए वो तो सिर्फ कलाकृति थी। न उनको उसके इतिहास से लेना देना था, न श्रद्धा से लेना देना था।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘साल 2013 तक करीब-करीब 13 प्रतिमाएं भारत आयी थीं लेकिन पिछले सात सालों में 200 से ज्यादा बहुमूल्य प्रतिमाओं को, भारत, सफलता के साथ वापस ला चुका है।’’ 

600 से 700 साल पुरानी भगवान आंजनेय्यर की मूर्ति ऑस्ट्रलिया में मिली

6प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘इन मूर्तियों को वापस लाना, भारत मां के प्रति हमारा दायित्व है। इन मूर्तियों में भारत की आत्मा का, आस्था का अंश है और इनका एक सांस्कृतिक-ऐतिहासिक महत्व भी है। इस दायित्व को समझते हुए भारत ने अपने प्रयास बढ़ाए। इसके कारण चोरी करने की प्रवृति वालों में एक भय भी पैदा हुआ है।’’ 

दुनिया के देशों ने समझी भारत की भावना

उन्होंने कहा कि जिन देशों में ये मूर्तियां चोरी करके ले जाई गईं थीं, अब उन्हें भी लगने लगा कि भारत के साथ रिश्तों में ‘‘सॉफ्ट पावर’’ का जो कूटनीतिक चैनल होता है, उसमें इसका भी बहुत बड़ा महत्व हो सकता है। 

मोदी ने कहा कि अमेरिका, ब्रिटेन, हॉलैंड, फ्रांस, कनाडा, जर्मनी, सिंगापुर, ऐसे कितने ही देशों ने भारत की इस भावना को समझा है और मूर्तियां वापस लाने में हमारी मदद की है। उन्होंने कहा, ‘‘अभी आपने कुछ दिन पहले देखा होगा, काशी से चोरी हुई मां अन्नपूर्णा देवी की प्रतिमा भी वापस लाई गई थी। यह भारत के प्रति बदल रहे वैश्विक नजरिये का ही उदाहरण है।’’

Web Title: Mann Ki Baat PM Narendra Modi says more than 200 valuable heritage brought back to India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे