Lok Sabha Election 2024:लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर कांग्रेस ने 21 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है, सूची में चंडीगढ़, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश और गुजरात प्रदेश के प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। इस कड़ी में हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट 2024 से विक्रमादित्य सिंह को उम्मीदवार बनाया है, जबकि शिमला (एससी) लोकसभा सीट 2024 से विनोद सुल्तानपुरी को प्रत्याशी बनाया गया है।
Lok Sabha Election 2024: दूसरी ओर चंडीगढ़ से मनीष तिवारी भाजपा के संजय टंडन के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। अब गुजरात की बात करें तो महसाणा सीट से रामजी ठाकोर मैदान में हैं, अहमदाबाद पूर्वी से हिम्मातशिन्ह पटेल, राजकोट से पारेशभाई धानानी मैदान में, नवसारी से नाइशाध देसाई को पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किया है।
Lok Sabha Election 2024: इनके अलावा गुजरात की विजापुर लोकसभा सीट से दिनेशभाई तुलसीदास पटेल को, पोरबंदर से राजूभाई भीमानभाई ओडेदरा को टिकट दिया, मानावादार से हरिभाई गोविंद भाई कानसागड़ा चुनाव लड़ेंगे, खामभाट से महेंद्राशिन्ह हरिशिन्ह परमार को, वाघोडिया से कानुभाई पूजाभाई गोहिल को पार्टी ने टिकट दिया।
कांग्रेस ने ओडिशा की कियोनझार (एसटी) से मोहन हेमब्राम को टिकट दिया, बालासोर से श्रीकांत कुमार जेना, भाद्राक (एससी) से अनंत प्रसाद सेठी, जाजपुर (एससी) से अंचल दास, धेनकेनाल से शासमिता बेहेरा को, केंद्रपाड़ा से शिद्धार्थ स्वरूप दास, जगतसिंहपुर (एससी) से रबिंद्र कुमार सेठी को दिया, पूरी से सुचित्रा मोहंती को मिला टिकट, भुवनेश्वर से यासिर नवाज को टिकट दिया है।