'बजट बना रहा हूं....', मनीष सिसोदिया ने CBI के सामने पेश होने के लिए मांगा और समय, आबकारी नीति मामले में आज होनी थी पूछताछ

By विनीत कुमार | Published: February 19, 2023 10:08 AM2023-02-19T10:08:01+5:302023-02-19T10:37:07+5:30

दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को आज पूछताछ के लिए बुलाया था। हालांकि दिल्ली के डिप्टी सीएम ने बजट का हवाला देते हुए सीबीआई से पेश होने के लिए और समय की मांग की है।

Manish Sisodia requests CBI to defer questioning in excise policy case till Feb-end, says busy in Preparing budget | 'बजट बना रहा हूं....', मनीष सिसोदिया ने CBI के सामने पेश होने के लिए मांगा और समय, आबकारी नीति मामले में आज होनी थी पूछताछ

मनीष सिसोदिया ने CBI के सामने पेश होने के लिए मांगा और समय (फोटो- एएनआई)

Highlights मनीष सिसोदिया ने बजट का हवाला देते हुए सीबीआई से पेश होने के लिए और समय की मांग की है।सीबीआई ने सिसोदिया को आज आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था।डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कहा है कि फरवरी के अंत तक वे सीबीआई के सामने पेश हो सकेंगे।

नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आबकारी नीति मामले में पूछताछ को लेकर सीबीआई के समक्ष पेश होने के लिए और समय की मांग की है। सीबीआई ने उन्हें रविवार को पूछताछ को लिए बुलाया था। मनीष सिसोदिया ने और समय की मांग करते हुए कहा सीबीआई से कहा है कि वे इस समय बजट बनाने के काम में व्यस्त हैं और इसलिए फरवरी के आखिर तक जांच एजेंसी के सामने पेश हो सकते हैं।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार मनीष सिसोदिया ने कहा, 'मैं फरवरी के अंत तक सीबीआई दफ्तर पहुंच सकूंगा, जब भी वे (सीबीआई) मुझे बुलाएंगे। दिल्ली के वित्त मंत्री होने के नाते बजट तैयार करना बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए मैंने तारीख को आगे बढ़ाने का अनुरोध किया है। मैंने हमेशा इन एजेंसिया का सहयोग किया है।'  फिलहाल खबर लिखे जाने तक सीबीआई सिसोदिया के अनुरोध पर विचार कर रही है।

बता दें कि आबकारी नीति मामले में आरोपपत्र दाखिल किए जाने के करीब तीन महीने बाद सिसोदिया को रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। सीबीआई ने आप नेता सिसोदिया को आरोपपत्र में बतौर आरोपी नामजद किया गया है। साथ ही उनके और अन्य संदिग्धों के खिलाफ जांच अभी जारी है। सिसोदिया से इससे पहले पिछले साल 17 अक्टूबर को भी इस मामले में पूछताछ की गई थी। साथ ही उनके घर और बैंक लॉकर की भी तलाशी ली गयी थी। 

बहरहाल सिसोदिया ने पत्रकारों से कहा, 'बतौर वित्त मंत्री बजट समय से पेश करना मेरा कर्तव्य है और मैं उसके लिए दिन-रात काम कर रहा हूं। मैंने सीबीआई से फरवरी के आखिरी सप्ताह के बाद प्रश्नों का उत्तर देने की अनुमति देने का अनुरोध किया है।' 

 

Web Title: Manish Sisodia requests CBI to defer questioning in excise policy case till Feb-end, says busy in Preparing budget

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे