सिसोदिया को CBI हिरासत में किया जा रहा है 'मानसिक रूप से प्रताड़ित', दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने का बनाया जा रहा है दबाव, आप ने लगाया आरोप

By रुस्तम राणा | Published: March 5, 2023 07:55 PM2023-03-05T19:55:41+5:302023-03-05T20:00:09+5:30

आप ने कहा कि मनीष सिसोदिया को सीबीआई द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है और उनके खिलाफ झूठे आरोपों वाले दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के लिए दबाव डाला जा रहा है। 

Manish Sisodia ‘mentally tortured’ in CBI custody, pressured to sign documents says AAP | सिसोदिया को CBI हिरासत में किया जा रहा है 'मानसिक रूप से प्रताड़ित', दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने का बनाया जा रहा है दबाव, आप ने लगाया आरोप

सिसोदिया को CBI हिरासत में किया जा रहा है 'मानसिक रूप से प्रताड़ित', दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने का बनाया जा रहा है दबाव, आप ने लगाया आरोप

Highlightsआप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा- सीबीआई के पास सिसोदिया के खिलाफ कोई सबूत नहीं कहा- उन्होंने (सिसोदिया) कभी भी किसी सबूत के गायब होने का उल्लेख नहीं कियासीबीआई ने उनके आवास पर छापा मारा लेकिन कुछ नहीं मिला

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने रविवार को यह आरोप लगाया है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की हिरासत में मनीष सिसोदिया को "मानसिक रूप से प्रताड़ित" किया जा रहा है। आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जांच एजेंसी के अधिकारी उन्हें "झूठे कबूलनामे" पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया को सीबीआई द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है और उनके खिलाफ झूठे आरोपों वाले दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के लिए दबाव डाला जा रहा है। 

सीबीआई के पास सिसोदिया के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। उन्होंने कभी भी किसी सबूत के गायब होने का उल्लेख नहीं किया। उन्होंने उनके आवास पर छापा मारा लेकिन कुछ नहीं मिला। सिसोदिया ने दावा किया कि वह आठ से नौ घंटे बैठे थे और फिर से वही सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने इसे "मानसिक उत्पीड़न" करार दिया।

आप प्रवक्ता ने दावा किया कि संघीय जांच एजेंसी के पास "एक रुपये की भी बेईमानी का सबूत नहीं है, इसलिए यातना देकर दबाव बनाया जा रहा है ताकि वह (गलतियों को) स्वीकार करे।" ट्विटर आम आदमी पार्टी ने कहा, मोदी जी द्वारा उत्पीड़न इस क़दर बढ़ गया है जिस के शिक्षा मॉडल की चर्चा दुनिया भर में होती है। मोदी जी की CBI कागज़ पर आरोप लिखकर ज़बरदस्ती साइन करवाने के लिए उनका मानसिक उत्पीड़न कर रही है। ये बात मनीष जी और उनके वकील ने कोर्ट में कही है। 

उन्होंने कहा, "गरीब बच्चों के लिए काम करने वाले, जिनका काम दुनिया देख रही है, सीबीआई उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है।" सिसोदिया को 26 फरवरी को कथित तौर पर दिल्ली आबकारी नीति मामले की जांच में सहयोग नहीं करने और जांच शिकायत के सवालों पर तालमटोल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। सीबीआई की एक विशेष अदालत ने सिसोदिया की अदालत को शनिवार को छह मार्च तक बढ़ा दिया।

Web Title: Manish Sisodia ‘mentally tortured’ in CBI custody, pressured to sign documents says AAP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे