मणिपुर ने मोदी सरकार से इम्फाल के लिए यात्री उड़ानों को 10 दिन के लिए रोकने का किया आग्रह

By भाषा | Updated: June 16, 2020 05:29 IST2020-06-16T05:29:13+5:302020-06-16T05:29:13+5:30

नागरिक उड्डयन मंत्रालय की संयुक्त सचिव, उषा पाधी को पत्र लिखकर मणिपुर के मुख्य सचिव जे सुरेश बाबू ने कहा कि राज्य सरकार आने वाली यात्री उड़ानों को 18-28 जून तक रोकना चाहती है।

Manipur urges Modi government to stop passenger flights to Imphal for 10 days | मणिपुर ने मोदी सरकार से इम्फाल के लिए यात्री उड़ानों को 10 दिन के लिए रोकने का किया आग्रह

मणिपुर ने यात्री उड़ान दस दिनों के लिए इंफाल के लिए रोकने की केंद्र सरकार से अपील की है (File Photo)

Highlightsमणिपुर में पिछले कुछ हफ्तों में बड़ी संख्या में लोग अन्य राज्यों से लौटे हैं।मणिपुर में अब तक कोविड-19 के कुल 492 मामले सामने आए हैं।मणिपुर में इस समय कोरोना के 344 मरीजों का इलाज चल रहा है।

इम्फाल:मणिपुर सरकार ने सोमवार को केंद्र से 18 से 28 जून तक इम्फाल के लिए यात्री उड़ानों को रोकने का आग्रह किया, ताकि राज्य में पहले आए लोगों की कोविड-19 जांच का काम पूरा किया जा सके और पृथक-वास केंद्रों पर भीड़भाड़ को कम किया जा सके।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय की संयुक्त सचिव, उषा पाधी को लिखे एक पत्र में मुख्य सचिव जे सुरेश बाबू ने कहा कि राज्य सरकार आने वाली यात्री उड़ानों को 18-28 जून तक रोकना चाहती है। बाबू ने मंत्रालय से इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी करने का आग्रह किया। एक अधिकारी ने बताया कि मणिपुर में कोविड-19 के नमूनों की जांच में काफी देरी हुई है, क्योंकि पिछले कुछ हफ्तों में बड़ी संख्या में लोग अन्य राज्यों से लौटे हैं।

उन्होंने बताया, ‘‘लगभग 15,000 नमूनों की जांच की जानी बाकी है।’’ अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को बीर टिकेंद्रजीत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पांच विमान उतरे। मणिपुर में अब तक कोविड-19 के कुल 492 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 344 मरीजों का वर्तमान में इलाज चल रहा है।  

Web Title: Manipur urges Modi government to stop passenger flights to Imphal for 10 days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे