मणिपुर की राजधानी इंफाल में आज सुबह नागमपाल रिम्स रोड पर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बम धमाका हुआ है। इस बम धमाके में कितना नुकसान हुआ है अभी तक कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। बम धमाके की सूचना पाते ही मौके पर सुरक्षा बलों ने पूरे इलाको को सुरक्षा घेरे में लिया है। जांच आधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमी कमांड के एक अधिकारी ने बताया कि बम धमाके से एक दिन पहले असम राइफल जवान और पुलिस ने यूनाईटेड ट्राइबल असम लिबरेशन आर्मी (यूटीएलए) के दो कैडरों को इंफाल से गिरफ्तार किया है। दोनों को आगे की जांच पड़ताल के लिए पुलिस को सौंप दिया है।
पश्चिमी कमांड के एक अधिकारी ने 19 जनवरी को ट्वीट कर जानकारी दी कि असम राइफल जवानों ने पुलिस के साथ मिलकर यूनाईटेड ट्राइबल लिबरेशन आर्मी के दो कैडर को इंफाल से पकड़ा है। जिसके बाद उन लोगों को आगे जांच पड़ताल के लिए पुलिस को सौंप दिया है।