मणिपुर सरकार ने राज्य में 10 दिनों के लिए कोविड कर्फ्यू लगाया

By भाषा | Updated: July 16, 2021 22:43 IST2021-07-16T22:43:59+5:302021-07-16T22:43:59+5:30

manipur government imposed covid curfew in the state for 10 days | मणिपुर सरकार ने राज्य में 10 दिनों के लिए कोविड कर्फ्यू लगाया

मणिपुर सरकार ने राज्य में 10 दिनों के लिए कोविड कर्फ्यू लगाया

इंफाल, 16 जुलाई मणिपुर सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए कुछ आवश्यक सेवाओं में छूट के साथ रविवार से 27 जुलाई तक पूरे राज्य में कर्फ्यू लगाने की शुक्रवार को घोषणा की।

राज्य के मुख्य सचिव और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष राजेश कुमार ने इसकी घोषणा की। इस संबंध में मुख्य सचिव द्वारा एक आदेश जारी किया गया जिसमें कहा गया कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है जो जनसंख्या के अनुपात में बहुत अधिक है और यह चिंता का विषय है।

उन्होंने कहा कि मणिपुर में जन स्वास्थ्य के हित में संक्रमण के प्रसार को कम करने के लिए कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है। इसलिए मणिपुर में 18 जुलाई से 27 जुलाई तक कर्फ्यू लगा दिया गया है।

मणिपुर में शुक्रवार को कोविड-19 के 1128 नए ​​मामले आने से संक्रमितों की संख्या 82,688 हो गयी। राज्य में संक्रमण से अब तक 1350 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 9033 उपचाराधीन मरीज हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: manipur government imposed covid curfew in the state for 10 days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे