मणिपुर के सीएम ने कहा- मीराबाई चानू को इलाज और ट्रेनिंग के लिए अमेरिका भेजने में पीएम मोदी ने की थी मदद
By वैशाली कुमारी | Updated: August 6, 2021 15:18 IST2021-08-06T15:18:55+5:302021-08-06T15:18:55+5:30
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहल कर दो एथलीट्स को ट्रेनिंग और मेडिकल सुविधाओं के लिए अमेरिका भेजने में मदद की।

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने खुलासा किया है कि टोक्यो ओलंपिक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो एथलीट को बेहतर मेडिकल सुविधाओं के लिए अमेरिका भेजने में अहम भूमिका निभाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी की पहल से मीराबाई चानू के भी अमेरिका भेजना संभव हो सका।
बीरेन सिंह फिलहाल दिल्ली में हैं और कई बड़े नेताओें से मिलने वाले हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार सिंह ने यह भी बताया है कि उन्होंने इसी सप्ताह पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी और मीराबाई चानू की मदद के लिए उन्हें धन्यवाद बोला था। इसके साथ ही सिंह ने कहा कि मीराबाई चानू ने उन्हें एक कार्यक्रम के दौरान बताया था कि कैसे पीएम ने उनकी मदद की है।
मणिपुर के मुख्यमंत्री ने कहा, 'मैं पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से एथलीट्स को मदद मिलने के खुलासे पर हैरान था। मीराबाई ने बताया था कि यदि उन्हें अपने मसल ऑपरेशन और प्रैक्टिस के लिए अमेरिका जाने का मौका नहीं मिलता तो वह इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पातीं। उन्होंने बताया कि कैसे पीएम मोदी ने उन्हें सीधे तौर पर मदद की थी। मणिपुर के लोग भी इस बात को जानकर काफी खुशी है कि पीएम मोदी ने उनकी मदद की।'
बीरेन सिंह ने कहा कि मैंने जब पीएम मोदी को चानू की हेल्थ के लिए थैंक्यू बोला तो वह मुस्कुरा दिए। इसके साथ ही एक और एथलीट की भी उन्होंने मदद की थी, यह उनकी महानता को दर्शाता है। सिंह ने कहा, 'चानू की कमर में दर्द था और यह बात पीएमओ तक पहुंची थी और इसके बाद पीएम ने सीधे तौर पर चानू कि मदद कि। फिर इसके बाद मोदी जी ने उनके इलाज और विदेश में ट्रेनिंग के पूरे खर्च की व्यवस्था कराई।' उन्होंने कहा कि मैं आपको बता दू कि वह अकेली नहीं हैं उनके साथ एक और एथलीट की भी उन्होंने मदद की थी और अमेरिका में इलाज और ट्रेनिंग की व्यवस्था कराई थी, लेकिन मैं उनका नाम नहीं बताऊंगा।
मणिपुर के सीएम ने कहा कि मैं बेहद खुश हूं कि 30 लाख की आबादी वाले राज्य मणिपुर ने टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले 5 खिलाड़ी दिए हैं, इन 5 खिलाड़ीयों मे मीराबाई चानू, मुक्केबाज मैरी कॉम, पुरुष हॉकी मिड फील्डर नीलकांत शर्मा, हॉकी खिलाड़ी सुशीला देवी और भारत की एकमात्र जूडो एथलीट शुशीला देवी लिकमबम शामिल हैं। इसके साथ ही अब तक मणिपुर ने देश को 19 ओलंपियन दिए हैं। वहीं सिंह ने मीराबाई चानू और नीलकांता शर्मा को नौकरी दिए जाने का भी वादा किया है।
मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए पहले पदक का खाता खोला था। उन्होंने भारत्तोलन में महिलाओं के 49 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता है।