मणिपुर के मुख्यमंत्री ने गलवान में बहादुरी दिखाने वाले सेना के कैप्टन का किया सम्मान

By भाषा | Updated: February 24, 2021 13:32 IST2021-02-24T13:32:33+5:302021-02-24T13:32:33+5:30

Manipur Chief Minister honors Army Captain who showed bravery in Galvan | मणिपुर के मुख्यमंत्री ने गलवान में बहादुरी दिखाने वाले सेना के कैप्टन का किया सम्मान

मणिपुर के मुख्यमंत्री ने गलवान में बहादुरी दिखाने वाले सेना के कैप्टन का किया सम्मान

इंफाल, 24 फरवरी पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में पिछले साल चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प के दौरान बहादुरी का प्रदर्शन करने वाले भारतीय सेना के कैप्टन सोइबा मानिंग्बा रंगनामेई को मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने सम्मानित किया है।

मुख्यमंत्री ने मंगलवार को, 16 बिहार रेजिमेंट के कैप्टन रंगनामेई को उनके आधिकारिक आवास पर जाकर सम्मानित किया और कहा कि शत्रु के विरुद्ध रंगनामेई ने जो बहादुरी दिखाई उससे राज्य गौरवान्वित है।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, “मणिपुर के सेनापति के निवासी कैप्टन सोइबा मानिंग्बा रंगनामेई से मिलना गर्व की बात है। वह 16 बिहार के हैं। उन्होंने चीन की पीएलए के विरुद्ध गलवान में अपने सैनिकों का नेतृत्व किया था। हम उनके जैसे सैनिकों के हमेशा ऋणी हैं जो राष्ट्र की रक्षा कर रहे हैं।”

सिंह ने कहा कि मणिपुर में युवाओं को सेना में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

सेनापति जिले के रहने वाले रंगनामेई 2018 में सेना में शामिल हुए थे।

चीनी मीडिया द्वारा हाल में जारी पिछले साल गलवान घाटी में हुई झड़प के एक वीडियो में कैप्टन रंगनामेई एक चीनी सैनिक पर मुक्के बरसाते नजर आ रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Manipur Chief Minister honors Army Captain who showed bravery in Galvan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे