Biren Singh Manipur: मणिपुर में एन बीरेन सिंह की जगह कौन लेगा?, संबित पात्रा ने विधायकों से साथ की बैठक, पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा करेंगे फैसला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 11, 2025 18:23 IST2025-02-11T18:21:49+5:302025-02-11T18:23:04+5:30

Biren Singh Manipur: मणिपुर में मई 2023 में जातीय हिंसा भड़कने के बाद से 250 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं। 

Manipur bjp Who replace N Biren Singh Sambit Patra holds meeting with MLAs PM Modi, Amit Shah JP Nadda will decide | Biren Singh Manipur: मणिपुर में एन बीरेन सिंह की जगह कौन लेगा?, संबित पात्रा ने विधायकों से साथ की बैठक, पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा करेंगे फैसला

file photo

Highlightsसब कुछ पार्टी का शीर्ष नेतृत्व तय करेगा।स्थिति बहाल करने के तरीके खोजने का आग्रह किया है।हमने इस पर कोई चर्चा नहीं की है।

इंफालः मणिपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों सपाम केबा और के इबोम्चा ने मंगलवार को कहा कि राज्य के नये मुख्यमंत्री के बारे में फैसला पार्टी का शीर्ष नेतृत्व करेगा। इंफाल के एक होटल में मंगलवार अपराह्न भाजपा के पूर्वोत्तर मामलों के प्रभारी संबित पात्रा के साथ बैठक करने के बाद भाजपा के दोनों विधायकों ने यह बात कही। भाजपा विधायकों ने कहा कि उन्होंने केंद्र से अनुरोध किया है कि वह हिंसा प्रभावित राज्य में शांति बहाल करने के लिए प्रयास करे। मणिपुर के नये मुख्यमंत्री के चयन के बारे में संवाददाताओं द्वारा पूछे जाने पर सपाम केबा ने कहा, ‘‘सब कुछ पार्टी का शीर्ष नेतृत्व तय करेगा।

हमने पात्रा के माध्यम से केंद्र से राज्य में सामान्य स्थिति बहाल करने के तरीके खोजने का आग्रह किया है। कुछ दिनों के भीतर केंद्र सरकार यह निर्णय लेगी कि क्या किया जाना चाहिए।’’ जब केबा से पूछा गया कि क्या नये मुख्यमंत्री के चयन के लिए कोई समय-सीमा है तो उन्होंने कहा, ‘‘हमने इस पर कोई चर्चा नहीं की है।’’

के इबोम्चा ने कहा, ‘‘सब कुछ केंद्र के हाथ में है। हम कोई टिप्पणी नहीं कर सकते। हम यहां शिष्टाचार भेंट करने आए थे। हमने उनसे केवल राज्य में शांति स्थापित करने के लिए कहा।’’ पात्रा ने राज्य के वन मंत्री टी. विश्वजीत से भी होटल में अलग से मुलाकात की। एन बीरेन सिंह के नौ फरवरी को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद से पात्रा इंफाल में डेरा डाले हुए हैं।

उन्होंने सोमवार को कई विधायकों, मंत्रियों और विधानसभा अध्यक्ष थोकचोम सत्यव्रत के साथ बंद कमरे में अलग-अलग बैठकें की थीं। भाजपा के सूत्रों ने कहा कि सोमवार की बैठकों के दौरान राज्य में शांति बहाली पर चर्चा की गई, जबकि नये मुख्यमंत्री के चयन के मुद्दे पर शायद ही कोई चर्चा हुई।

भाजपा के एक नेता ने नाम गुप्त रखे जाने की शर्त पर कहा, ‘‘सोमवार को बंद कमरे में हुई अधिकांश बैठकें सामान्य स्थिति बहाल करने और संघर्ष समाप्त करने पर केंद्रित रहीं।’’ पात्रा ने सोमवार को सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह और हिल एरिया कमेटी के अध्यक्ष डी गंगमेई से भी अलग-अलग मुलाकात की। मणिपुर में मई 2023 में जातीय हिंसा भड़कने के बाद से 250 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं। 

Web Title: Manipur bjp Who replace N Biren Singh Sambit Patra holds meeting with MLAs PM Modi, Amit Shah JP Nadda will decide

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे