गुवाहाटी में एम्स के निर्माण की गति से मांडविया नाखुश, छह महीने में काम पूरा करने को कहा

By भाषा | Updated: November 21, 2021 20:29 IST2021-11-21T20:29:34+5:302021-11-21T20:29:34+5:30

Mandaviya unhappy with pace of construction of AIIMS in Guwahati, asked to complete the work in six months | गुवाहाटी में एम्स के निर्माण की गति से मांडविया नाखुश, छह महीने में काम पूरा करने को कहा

गुवाहाटी में एम्स के निर्माण की गति से मांडविया नाखुश, छह महीने में काम पूरा करने को कहा

गुवाहाटी, 21 नवंबर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), गुवाहाटी का निर्माण पूरा होने में देरी पर नाखुशी जाहिर की और संबंधित अधिकारियों को अगले छह महीने के भीतर लंबित कार्यों को पूरा करने को कहा।

मांडविया ने असम के स्वास्थ्य मंत्री केशब महंत और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ गुवाहाटी के पास चांगसारी में निर्माण स्थल का दौरा कर कार्य की समीक्षा की।

असम के स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, केंद्रीय मंत्री ने एम्स के निर्माण कार्य को पूरा करने में देरी पर नाखुश जतायी और उन्होंने निर्माण कार्य में लगी कंपनी को लेकर असंतोष व्यक्त किया।

वहीं, मांडविया ने दो निर्माण कंपनियों को अगले छह महीनों के भीतर बचे हुए काम को पूरा करने का आदेश दिया ताकि संस्थान को जनता के लिए खोला जा सके। उन्होंने आईआईटी-गुवाहाटी की एक टीम द्वारा पहले से पूरे किए गए निर्माण कार्यों की जांच का भी समर्थन किया।

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने 28 जून 2016 को कामरूप जिले के चांगसारी में 750 बिस्तरों वाले सुपर-स्पेशिएलिटी अस्पताल की स्थापना के लिए करीब 571 एकड़ भूमि केंद्र को सौंपी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 मई, 2017 को एम्स, गुवाहाटी की आधारशिला रखी थी। निर्माण का पहला चरण जून 2021 तक पूरा किया जाना था जबकि दूसरा चरण जून 2022 तक पूरा किया जाना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mandaviya unhappy with pace of construction of AIIMS in Guwahati, asked to complete the work in six months

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे