मणिपुर, मेघालय, नगालैंड, पुडुचेरी में कोविड रोधी टीकाकरण की सोमवार को समीक्षा करेंगे मांडविया

By भाषा | Updated: November 21, 2021 18:03 IST2021-11-21T18:03:06+5:302021-11-21T18:03:06+5:30

Mandaviya to review anti-Covid vaccination in Manipur, Meghalaya, Nagaland, Puducherry on Monday | मणिपुर, मेघालय, नगालैंड, पुडुचेरी में कोविड रोधी टीकाकरण की सोमवार को समीक्षा करेंगे मांडविया

मणिपुर, मेघालय, नगालैंड, पुडुचेरी में कोविड रोधी टीकाकरण की सोमवार को समीक्षा करेंगे मांडविया

नयी दिल्ली, 21 नवंबर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया मणिपुर, मेघालय, नगालैंड और पुडुचेरी में कोविड-19 रोधी टीकाकरण की योजना और प्रगति की समीक्षा करने के लिए सोमवार को एक बैठक करेंगे। इन स्थानों पर 70 प्रतिशत से कम लोगों को टीके की पहली खुराक मिली है। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को अद्यतन किए गए आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि मेघालय में 56.7 प्रतिशत, मणिपुर में 54.2 प्रतिशत, नगालैंड में 49 प्रतिशत और पुडुचेरी में 65.7 प्रतिशत लोगों को टीके की पहली खुराक मिली है।

सरकार ने महीने भर चलने वाली ‘हर घर दस्तक’ मुहिम शुरू की है, जिसके तहत लोगों को घर-घर जाकर टीका लगाया जाएगा।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा, ‘‘मांडविया मणिपुर, मेघालय, नगालैंड और पुडुचेरी में कोविड-19 टीकाकरण की योजना और प्रगति की समीक्षा करने के लिए सोमवार को बैठक करेंगे। इन स्थानों पर 70 प्रतिशत से कम लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक मिली है।’’

अधिकारियों ने बताया कि भारत में टीकाकरण के लिए पात्र लोगों में से 82 प्रतिशत लोगों को टीके की पहली खुराक मिल चुकी है और करीब 43 प्रतिशत लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।

देश में 1,20,41,157 सत्रों में अब तक कोविड रोधी टीके की 116.50 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mandaviya to review anti-Covid vaccination in Manipur, Meghalaya, Nagaland, Puducherry on Monday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे