सबरीमला मंदिर में मंडल पूजा संपन्न, 62 दिनों की वार्षिक तीर्थ यात्रा का पहला चरण संपन्न

By भाषा | Updated: December 26, 2020 22:11 IST2020-12-26T22:11:08+5:302020-12-26T22:11:08+5:30

Mandal puja concluded at Sabarimala temple, first phase of 62-day annual pilgrimage completed | सबरीमला मंदिर में मंडल पूजा संपन्न, 62 दिनों की वार्षिक तीर्थ यात्रा का पहला चरण संपन्न

सबरीमला मंदिर में मंडल पूजा संपन्न, 62 दिनों की वार्षिक तीर्थ यात्रा का पहला चरण संपन्न

सबरीमला (केरल),26 दिसंबर कोरोना वायरस की महामारी के चलते जारी सख्त दिशानिर्देशों के बीच शनिवार को केरल के सबरीमला स्थित भगवान अय्यप्पा के मंदिर में पवित्र मंडल पूजा संपन्न हुआ। इसके साथ ही 62 दिनों की वार्षिक तीर्थ यात्रा के पहले चरण का समापन हो गया है।

हर साल इस पूजा के दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु घंटों पहले से कतार बनाकर खड़े होते थे लेकिन कोविड-19 के चलते लागू पाबंदियों की वजह से इस साल मामूली भीड़ ही पूजा के समय मौजूद थी।

पहाड़ी के शिखर पर स्थित मंदिर में मौजूद भक्त विशेष पूजा और ‘कलभ अभिषेकम’ और ‘कलश अभिषेकम’ सहित धार्मिक अनुष्ठानों का दर्शन करने के लिए संयम से इंतजार कर रहे थे और इस दौरान ‘ स्वामी ए शरणम अय्यप्पा’ का मंत्र जाप कर रहे थे।

मंडल पूजा प्रमुख पुजारियों के संरक्षक कंडारु राजीवरु और मेलशांति (सबरीमाला मंदिर के मुख्य पुजारी) वीके जयराज पोट्टी के नेतृत्व में हुई और इस दौरान श्रद्धालु भगवान अय्यप्पा के भक्ति गीत गा रहे थे।

इस पूजा के लिए भगवान अय्यप्पा विशेष स्वर्ण पोशाक ‘तंका अंगी’ धारण किए हुए थे जिसे शुक्रवार शाम को आनुष्ठानिक शोभायात्रा के जरिये अर्णमुला स्थित श्री पार्थसार्थी मंदिर से लाया गया था।

इस पूजा के बाद शनिवार रात नौ बजे मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद हो गए। इसके साथ ही 16 नवंबर को शुरू हुई दो महीने की वार्षिक तीर्थ यात्रा का पहला चरण संपन्न हो गया। अब मंदिर के कपाट 30 दिसंबर को ‘मकरविल्लकु’ के लिए खुलेंगे जो 14 जनवरी को पड़ेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mandal puja concluded at Sabarimala temple, first phase of 62-day annual pilgrimage completed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे