कोविड-19 के प्रबंधन: तकनीकी गड़बड़ियों के कारण न्यायालय इस मामले में अब 13 मई को करेगा सुनवाई

By भाषा | Updated: May 10, 2021 12:55 IST2021-05-10T12:55:18+5:302021-05-10T12:55:18+5:30

Management of Kovid-19: Court will now hear the matter on May 13 due to technical glitches | कोविड-19 के प्रबंधन: तकनीकी गड़बड़ियों के कारण न्यायालय इस मामले में अब 13 मई को करेगा सुनवाई

कोविड-19 के प्रबंधन: तकनीकी गड़बड़ियों के कारण न्यायालय इस मामले में अब 13 मई को करेगा सुनवाई

नयी दिल्ली, 10 मई उच्चतम न्यायालय में कोविड-19 प्रबंधन से संबंधित स्वत: संज्ञान लिये गये मामले में तकनीकी गड़बड़ी के कारण सोमवार को सुनवाई नहीं हो सकी। न्यायालय ने कहा कि इस मामले में अब 13 मई को सुनवाई की जायेगी।

न्यायमूर्ति धनन्जय वाई. चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति एल. नागेश्वर राव और न्यायमूर्ति एस रविन्द्र भट्ट की तीन सदस्यीय पीठ ने कहा , ‘‘ आज हमारा ‘सर्वर’ काम नहीं कर रहा। हम न्यायाधीशों ने इस पर चर्चा की और मामले की सुनवाई बृहस्पतिवार को करने का फैसला किया है।’’

न्यायमूर्ति भट्ट ने कहा कि इस बीच सभी न्यायाधीश केन्द्र की टीकाकरण तथा अस्पताल में भर्ती करने से जुड़ी नीति पर सरकार की ओर से देर रात दाखिल अनुपालन हलफनामे पर गौर करेंगे और इस मामले में न्याय मित्र को भी इसका अध्ययन करने का समय मिल जायेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Management of Kovid-19: Court will now hear the matter on May 13 due to technical glitches

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे