नोएडा में सैलून चलाने वाले शख्स की हत्या, दोस्त पर आरोप

By भाषा | Updated: September 15, 2021 15:30 IST2021-09-15T15:30:04+5:302021-09-15T15:30:04+5:30

Man who runs salon in Noida murdered, friend accused | नोएडा में सैलून चलाने वाले शख्स की हत्या, दोस्त पर आरोप

नोएडा में सैलून चलाने वाले शख्स की हत्या, दोस्त पर आरोप

नोएडा, 15 सितंबर नोएडा में बिसरख थाना क्षेत्र के तहत आने वाले एक गांव में सैलून चलाने वाले व्यक्ति की बीती रात को हत्या कर दी गई। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि साबिर (45) गांव में सैलून चलाता था। उसके बेटे समीर ने 12 सितंबर को अपने पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट बिसरख थाने में दर्ज कराई थी।

उन्होंने बताया कि मंगलवार देर रात को साबिर का शव एक निर्माणाधीन सोसाइटी में मिला। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मृतक के बेटे ने अपने पिता के दोस्त विनोद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि साबिर को उसका दोस्त विनोद निर्माणाधीन सोसाइटी की 20वीं मंजिल पर लेकर गया तथा वहां पर उसने सिर पर सरिये से वार कर उसकी हत्या की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Man who runs salon in Noida murdered, friend accused

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे