फिल्म की टिकट खरीदने से इनकार करने पर व्यक्ति को चाकू मारा,लूटपाट की
By भाषा | Updated: December 1, 2021 01:47 IST2021-12-01T01:47:26+5:302021-12-01T01:47:26+5:30

फिल्म की टिकट खरीदने से इनकार करने पर व्यक्ति को चाकू मारा,लूटपाट की
नयी दिल्ली, 30 नवंबर राष्ट्रीय राजधानी में एक व्यक्ति को एक अन्य व्यक्ति पर चाकू से हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। व्यक्ति पर यह हमला अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’’ का टिकट खरीदने से मना करने पर किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आरोपी सैयद जियाउद्दीन (40) चांदनी महल का रहने वाला है और उसके खिलाफ पहले से 27 मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने कहा कि आरोपी फिल्मों का शौकीन है और फिल्म देखना चाहता था लेकिन पैसे नहीं होने के कारण उसने व्यक्ति से उसके लिए टिकट खरीदने को कहा।
पुलिस के अनुसार अजय सिनेमा हॉल के बाहर खड़ा था और टिकट खरीदने से इनकार करने पर आरोपी ने उस पर चाकू से वार किया और उसका बटुआ लेकर फरार हो गया।
पुलिस उपायुक्त (मध्य) श्वेता चौहान ने कहा कि घायल व्यक्ति को इलाज के लिए पास के अस्पताल में ले जाया गया और उसकी शिकायत पर मध्य दिल्ली के दरियागंज में मामला दर्ज किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।