बीच सड़क पर व्यक्ति ने पत्नी को आग लगाई
By भाषा | Updated: August 4, 2021 20:53 IST2021-08-04T20:53:09+5:302021-08-04T20:53:09+5:30

बीच सड़क पर व्यक्ति ने पत्नी को आग लगाई
भुवनेश्वर, आठ अगस्त ओड़िशा के गंजाम जिले में बुधवार को एक व्यक्ति ने बीच सड़क पर अपनी पत्नी को कथित रूप से आग लगा दी ।
पुलिस ने बताया कि जिले में छत्तरपुर के साना अर्ज्यापल्ली में जी अर्रेम्मा दिहाड़ी श्रमिक के तौर पर जब काम पर जा रही थी तब उसके पति जी मुकुडू ने कथित रूप से उसके ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डाल कर आग लगा दी। पुलिस के अनुसार महिला करीब 50 फीसद जल गयी और उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है।
पुलिस ने बताया कि मुकुडू अपनी पत्नी की हत्या करने की मंशा से अपने घर से करीब 200 मीटर दूर सड़क पर उसके आने का इंतजार कर रहा था। उससे किसी बात पर विवाद होने पर उसकी पत्नी उसी गांव में पिछले कुछ समय से अपने पिता के घर रह रही थी।
पुलिस ने बताया कि इस घटना की सटीक वजह सघन जांच के बाद ही सामने आयेगी लेकिन प्राथमिक जांच से सामने आया है कि पारिवारिक विवाद इस घटना का कारण था।
पुलिस के मुताबिक आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया है और उसकी पत्नी को ब्रह्मपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दंपति के तीन बच्चे हैं।
छतरपुर के उपसंभागीय पुलिस अधिकारी गौतम किसान ने कहा, ‘‘हमने पहले ही अस्पताल में महिला का बयान दर्ज कर लिया है। अब हमारी प्राथमिकता महिला की जान बचाना है। हम विस्तृत जांच शुरू करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।