सड़क निर्माण की जांच की मांग कर रहे व्यक्ति ने गडकरी के आवास के बाहर आत्महत्या का प्रयास किया

By भाषा | Updated: October 1, 2021 23:53 IST2021-10-01T23:53:27+5:302021-10-01T23:53:27+5:30

Man seeking probe into road construction attempts suicide outside Gadkari's residence | सड़क निर्माण की जांच की मांग कर रहे व्यक्ति ने गडकरी के आवास के बाहर आत्महत्या का प्रयास किया

सड़क निर्माण की जांच की मांग कर रहे व्यक्ति ने गडकरी के आवास के बाहर आत्महत्या का प्रयास किया

नागपुर(महाराष्ट्र), एक अक्टूबर सड़क निर्माण की जांच की मांग करते हुए एक व्यक्ति ने शुक्रवार शाम यहां केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के आवास के बाहर जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

राणा प्रताप नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने व्यक्ति को समय रहते रोक दिया।

अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के मेहकर निवासी विजय एम पवार ने दो-तीन दिन पहले पत्र लिखकर शेगांव-खामगांव पालखी सड़क के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किए जाने का आरोप लगाते हुए इसकी जांच कराने की मांग की थी। उन्होंने मांग पूरी नहीं होने पर गडकरी के आवास के बाहर आत्महत्या करने की धमकी दी थी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि धमकी के बाद केंद्रीय मंत्री के घर के बाहर अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किये गये थे।

उन्होंने बताया कि पवार शुक्रवार शाम करीब पांच बजे गडकरी के आवास के पास पहुंचे और जहर खाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें तुरंत काबू कर लिया। पवार को सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है।

अधिकारी ने बताया कि पवार के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 309 (आत्महत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Man seeking probe into road construction attempts suicide outside Gadkari's residence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे