दिल्ली में झोंपड़ी मालिक के साथ हुए झगड़े में व्यक्ति की मौत, पत्नी घायल

By भाषा | Updated: December 17, 2021 16:18 IST2021-12-17T16:18:14+5:302021-12-17T16:18:14+5:30

Man killed, wife injured in fight with hut owner in Delhi | दिल्ली में झोंपड़ी मालिक के साथ हुए झगड़े में व्यक्ति की मौत, पत्नी घायल

दिल्ली में झोंपड़ी मालिक के साथ हुए झगड़े में व्यक्ति की मौत, पत्नी घायल

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में मकान मालिक द्वारा कथित तौर पर की गयी मारपीट में 38 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि उसकी पत्नी घायल हो गयी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने इस मामले में मकान मालिक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक काले खान और उसकी पत्नी मयूरी (36) अपने बच्चों के साथ किराये की एक झोंपड़ी में रह रहे थे।

पुलिस ने काले खान के बेटे के हवाले से बताया कि किराया और बिजली बिल को लेकर झोंपड़ी के मालिक मुर्गन और खान के बीच बृहस्पतिवार रात को तीखी नोकझोंक हुई।

काले खान के बेटे ने पुलिस को बताया कि मुर्गन ने उसकी मां मयूरी के बाल पकड़ कर खींचे। इसपर उसकी मां ने मुर्गन को थप्पड़ मार दिया।

मुर्गन इसके बाद अपने तीन अन्य दोस्तों अर्मुगम, साहिल और अजय को साथ ले आया।

पूर्वी दिल्ली की पुलिस उपायुक्त प्रियंका कश्यप के मुताबिक लड़के ने पुलिस को सूचित किया कि जब मुर्गन ने उसके माता-पिता के सिर पर किसी भारी वस्तु से प्रहार किया, तो अर्मुगम ने उसके पिता की छाती में छुरा घोंप दिया। चार लोगों ने काले खान और उसकी पत्नी पर पत्थर भी मारे।

पुलिस उपायुक्त ने कहा कि पड़ोसी दंपति को एलबीएस अस्पताल ले गए जहां काले खान को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि मयूरी का इलाज चल रहा है।

पुलिस ने मुर्गन, अर्मुगम और अजय को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि साहिल फरार है।

काले खान के बेटे के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Man killed, wife injured in fight with hut owner in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे