MRI मशीन में फंसकर युवक की दर्दनाक मौत, ऐसे हुआ रूह कंपाने वाला ये हादसा

By रामदीप मिश्रा | Published: January 28, 2018 12:33 PM2018-01-28T12:33:03+5:302018-01-28T12:33:34+5:30

मृतक राजेश मारू अपनी मां का एमआरआई कराने के लिए अस्पतला लेकर आया था। इस दौरान वॉर्ड बॉय ने मारू से ऑक्सीजन सिलेंडर एमआरआई मशीन के पास लाने के लिए कहा।

man killed by mri machine in mumbai | MRI मशीन में फंसकर युवक की दर्दनाक मौत, ऐसे हुआ रूह कंपाने वाला ये हादसा

MRI मशीन में फंसकर युवक की दर्दनाक मौत, ऐसे हुआ रूह कंपाने वाला ये हादसा

मुंबई के नायर अस्पताल में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 32 साल के राजेश मारू नाम के युवक की एमआरआई मशीन में फंसने से दर्दनाक मौत हो गई। मामले में मुंबई पुलिस ने सरकारी अस्पताल के वॉर्ड बॉय और एमआरआई स्कैन में काम करने वाली एक महिला के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। 

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक राजेश मारू अपनी मां का एमआरआई कराने के लिए अस्पतला लेकर आया था। इस दौरान वॉर्ड बॉय ने मारू से ऑक्सीजन सिलेंडर एमआरआई मशीन के पास लाने के लिए कहा। जैसे ही वह सिलेंडर को एमआरआई मशीन के पास लेकर पहुंचा वैसे ही मशीन ने उसे अपनी तरफ इस तेजी से खींच लिया।

उसके बाद मृतक मारू के हाथ में मौजूद ऑक्सीजन का सिलेंडर खुल गया और पूरी गैस उसके पेट में चली गई। इसके बाद उसका पेट फूल गया। साथ ही साथ उसकी आंखें बाहर आ गईं और उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

खबरों के अनुसार, मृतक के परिजनों का कहना है कि जब मरीज को एमआरआई के लिए ले जाया जा रहा था तो रूम के बाहर अस्पताल के वार्ड बॉय ने शरीर पर से घड़ी और सोने की चैन तो उतरवा ली थी, लेकिन राजेश को ऑक्सीजन सिलेंडर अंदर ले जाने को कहा। वॉर्ड बॉय ने कहा था कि फिलाहल एमआरआई मशीन बंद है, लेकिन मशीम चालू थी।

इस हादसे को लेकर अस्पताल की लापरवाही बताई जा रही है। परिजनों ने वॉर्ड ब्वॉय की इस लापरवाही को राजेश की मौत का जिम्मेदार ठहराया है। वही, इस पूरे मामले की जांच अग्रिपाड़ा पुलिस कर रही है। 

Web Title: man killed by mri machine in mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Mumbaiमुंबई