मुजफ्फरनगर (उप्र), चार अगस्त उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में मामूली विवाद को लेकर दो समूहों के बीच झड़प में 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार जिले के छपार पुलिस थाना अंतर्गत खुड्डा गांव में मंगलवार को समूहों के बीच झड़प हुई। झड़प में शौकत अली घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जो फरार हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।