डंडे से वार कर व्यक्ति ने पत्नी को मार डाला
By भाषा | Updated: October 11, 2021 22:21 IST2021-10-11T22:21:05+5:302021-10-11T22:21:05+5:30

डंडे से वार कर व्यक्ति ने पत्नी को मार डाला
उत्तरकाशी, 11 अक्टूबर उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में नेपाली मूल के एक व्यक्ति ने आपसी झगड़े के बाद शराब के नशे में अपनी पत्नी के सिर पर डंडे से वार कर दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।
बीते पांच वर्ष से रोन गांव के किसाई नामें क्षेत्र में सेब बगीचे में मजदूरी करने वाले हरीश रावल ने दो दिन पहले हुई इस घटना को लोगों से छुपा कर रखा ।
राजस्व पुलिस उपनिरीक्षक बीरेश कुमार ने बताया कि बगीचा मालिक दिनेश विजल्वाण ने घटना का पता चलने पर राजस्व पुलिस को सूचना दी जिसके बाद रविवार देर शाम उसे गिरफ्तार कर लिया गया ।
आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।