महामारी में नौकरी गंवाने के बाद व्यक्ति ने फिरौती के लिए भतीजे का अपहरण किया

By भाषा | Published: May 11, 2021 09:31 PM2021-05-11T21:31:50+5:302021-05-11T21:31:50+5:30

Man kidnaps nephew for ransom after losing job in epidemic | महामारी में नौकरी गंवाने के बाद व्यक्ति ने फिरौती के लिए भतीजे का अपहरण किया

महामारी में नौकरी गंवाने के बाद व्यक्ति ने फिरौती के लिए भतीजे का अपहरण किया

केन्द्रपाड़ा (ओडिशा), 11 मई ओडिशा पुलिस ने छह साल के भतीजे का अपहरण कर पांच लाख रुपये की फिरौती मांगने के आरोप में केन्द्रपाड़ा जिले से एक दंपति को मंगलवार को गिरफ्तार किया।

पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

आरोपी व्यक्ति भुवनेश्वर की एक निजी कंपनी में संविदा पर काम करता था लेकिन महामारी के कारण 2020 में उसकी नौकरी चली गयी।

सूत्रों ने बताया कि नौकरी जाने के बाद धन की कमी से परेशान दंपति ने अपने बड़े भाई के बेटे के अपहरण की कथित रूप से योजना बनायी।

उन्होंने बताया कि शिकायत प्राप्त होने के 24 घंटों के भीतर दंपति को भुवनेश्वर से गिरफ्तार कर बच्चे को सुरक्षित मुक्त करा लिया गया।

दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें स्थानीय अदालत में पेश किया गया। अदालत द्वारा जमानत याचिका रद्द किए जाने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Man kidnaps nephew for ransom after losing job in epidemic

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे