CJI रंजन गोगोई पर आरोप लगाने वाली महिला पर FIR करने वाला युवक लापता

By स्वाति सिंह | Updated: July 25, 2019 10:03 IST2019-07-25T09:46:47+5:302019-07-25T10:03:24+5:30

इस मामले में आरोपी महिला वही शख्स है जिसने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई पर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। आरोप लगाते हुए महिला ने सुप्रीम कोर्ट के 22 जजों को हलफनामा भेजा था।

man is missing who filed FIR against woman who accused CJI Ranjan Gogoi for harassment | CJI रंजन गोगोई पर आरोप लगाने वाली महिला पर FIR करने वाला युवक लापता

मामला दर्ज होने के बाद नवीन कुमार ने आरोप लगाया था कि आरोपी महिला और उसका पति धमका रहे हैं

Highlightsनवीन कुमार ने सुप्रीम कोर्ट की एक पूर्व महिला कर्मचारी पर कोर्ट में नौकरी दिलाने के बहाने 50 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया था। मजिस्ट्रेट मनीष खुराना ने जब शिकायतकर्ता नवीन कुमार को अपने समक्ष पेश होने को बुलाया तब उनके लापता होने का खुलासा हुआ।

सुप्रीम कोर्ट की पूर्व महिला कर्मचारी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाने वाला व्यक्ति अप्रैल महीने से अपने आवासीय पते से लापता है। इस बात की जानकारी पुलिस ने कोर्ट को दी। 31 वर्षीय नवीन कुमार ने सुप्रीम कोर्ट की एक पूर्व महिला कर्मचारी पर कोर्ट में नौकरी दिलाने के बहाने 50 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया था। 

इस मामले में आरोपी महिला वही शख्स है जिसने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। आरोप लगाते हुए महिला ने सुप्रीम कोर्ट के 22 जजों को हलफनामा भेजा था। बाद में शीर्ष कोर्ट में तीन सदस्यीय विशेष पीठ ने इस मामले की सुनवाई की थी। चीफ जस्टिस ने इस मामले को सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ साजिश बताया था। 

मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट मनीष खुराना ने जब शिकायतकर्ता नवीन कुमार को अपने समक्ष पेश होने को बुलाया तब उनके लापता होने का खुलासा हुआ। बताया जा रहा है कि मामला दर्ज होने के बाद नवीन कुमार ने आरोप लगाया था कि आरोपी महिला और उसका पति धमका रहे हैं, जिसके बाद दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने महिला की जमानत रद्द करने की मांग की थी।  

इंडिया एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कुमार की मां मीना ने बताया कि उनका बेटा 20 अप्रैल को सुबह 7 बजे चंडीगढ़ के लिए रवाना हुआ था। बाद में उसका फोन भी बंद हो गया। उन्होंने यह भी कहा कि हमने यह मामला दर्ज करने से उसे मना किया था क्योंकि हम शक्तिशाली लोगों से लड़ने में असमर्थ हैं। कुमार झज्जर में एच एल सिटी प्राइवेट लिमिटेड में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता था जहां वह हर महीने 15,000 रुपये कमाता था।

24 अप्रैल को सीएमएम खुराना ने कुमार को नोटिस जारी कर 23 मई को अदालत में उपस्थिति रहने को कहा था। लेकिन जांच अधिकारी मुकेश अंतिल ने कोर्ट को बताया कि शिकायतकर्ता को जारी किया गया नोटिस उसे नहीं मिला क्योंकि वह अपने पते पर नहीं है।

Web Title: man is missing who filed FIR against woman who accused CJI Ranjan Gogoi for harassment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे