बुलंदशहर, 11 अगस्त उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले की अदालत ने आठ साल पहले एक युवक की हत्या के करने के मामले में एक व्यक्ति को आजीवन कारावास की सजा सुनायी है ।
जिला अदालत ने दोषी संतपाल पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है । संतपाल के खिलाफ राजकली नामक महिला ने 2013 में हत्या का आरोप लगाया था और इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया था ।
संतपाल ने राजकली के बेटे की गला घोंट कर हत्या कर दी थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।