लाइव न्यूज़ :

Coronavirus: मुंबई के धारावी में सामने आए पहले कोरोना मरीज की नहीं बच सकी जान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 1, 2020 23:42 IST

मुंबई के धारावी में सामने आए पहले कोरोना मरीज की मौत हो गई है। यहां के सियोन अस्पताल में उसका इलाज चल रह था। एक 56 वर्षीय शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। 

Open in App
ठळक मुद्देमुंबई के धारावी में सामने आए पहले कोरोना मरीज की मौत हो गई है। यहां के सियोन अस्पताल में उसका इलाज चल रह था। एक 56 वर्षीय शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। 

मुंबई के धारावी में सामने आए पहले कोरोना मरीज की मौत हो गई है। यहां के सियोन अस्पताल में उसका इलाज चल रह था। एक 56 वर्षीय शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शख्स को बुखार, खांसी, सांस की समस्या जैसे लक्षण थे और गुर्दे की खराबी के कारण और हालत और खराब थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना संक्रमित व्यक्ति के 10 लोगों के परिवार में से आठ सदस्यों को पृथक रखा गया है। जिस इमारत में कोरोना संक्रमित व्यक्ति रहता था, उसे सील कर दिया गया है।

इस दौरान जो लोग इमारत में हैं, उनके लिए भोजन आदि जरूरी सामान प्रशासन के द्वारा मुहैया कराया जा रहा है। शख्स किस किसके संपर्क में आया था, इसका पता लगाया जा रहा है।

 

बता दें कि करीब 613 हेक्टेअर में फैली धारावी घनी आबादी वाली झुग्गी बस्ती है, जिसमें करीब 15 लाख लोग रहते हैं। अधिकारियों के मुताबिक, सावधानी बरती जा रही है ताकि इलाके में कोरोना न फैले। 

महाराष्ट्र में 320 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं और कहा जा रहा है कि उनमें आधे मामले मुंबई से हैं। 

अब तक, शहर के स्वास्थ्य विभाग ने वर्ली के कोलीवाड़ा इलाके और गोरेगांव उपनगर को कोरोना के प्रसार के केंद्र के तौर पर घोषित किया है।

वहीं, देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण के 376 नये मामलों की पुष्टि होने की जानकारी देते हुये बुधवार को बताया कि कोविड-19 के मामलों में वृद्धि राष्ट्रीय स्तर पर संक्रमण फैलने की दर नहीं दर्शाती, लेकिन इस बढ़ोतरी में निजामुद्दीन (पश्चिम) में हुआ एक आयोजन प्रमुख वजह रहा। 

उल्लेखनीय है कि दिल्ली स्थित निजामुद्दीन इलाके में एक से 15 मार्च तक हुये तबलीगी जमात के एक आयोजन में हिस्सा लेने वालों में से कई लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 376 नये मामले सामने आये और इससे तीन लोगों की मौत हुयी है। इसके साथ ही देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 1637 हो गयी है, जबकि इस वायरस से मौत का आंकड़ा 38 हो गया है।

(पीटीआई-भाषा इनपुट के साथ)

 

टॅग्स :कोरोना वायरसमहाराष्ट्रमुंबईसीओवीआईडी-19 इंडियालोकमत हिंदी समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतMaharashtra Civic Poll 2025 UPDATE: पूरे राज्य में मतगणना स्थगित, 21 दिसंबर को नए नतीजे की तारीख तय, सीएम फडणवीस ‘त्रुटिपूर्ण’ प्रक्रिया पर जताई नाराजगी

भारतIndiGo Flight: कुवैत से हैदराबाद जा रहे विमान को मुंबई किया गया डायवर्ट, 'ह्यूमन बम' की धमकी के बाद एक्शन

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारतMaharashtra Local Body Polls 2025: राज्य के 242 नगर परिषदों और 46 नगर पंचायतों में 2 दिसंबर को मतदान, 3 को होगी मतगणना

भारत अधिक खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें