दिल्ली के नेब सराय में व्यक्ति फांसी से लटकता मिला

By भाषा | Updated: October 26, 2021 20:11 IST2021-10-26T20:11:41+5:302021-10-26T20:11:41+5:30

Man found hanging in Delhi's Neb Sarai | दिल्ली के नेब सराय में व्यक्ति फांसी से लटकता मिला

दिल्ली के नेब सराय में व्यक्ति फांसी से लटकता मिला

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय इलाके में मंगलवार को एक खाली जमीन के टुकड़े में बने कमरे के भीतर एक व्यक्ति फांसी से लटका हुआ मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मृतक समीर खान संगम विहार इलाके का रहनेवाला था और पहले चालक के रूप में काम करता था लेकिन पिछले कुछ महीनों से वह बेरोजगार था और काम की तलाश कर रहा था।

प्राथमिक तौर पर यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है लेकिन घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है ताकि मौत के पीछे की वजह का पता चल सके।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक के परिवार ने जांच के दौरान पुलिस को बताया कि खान सोमवार सुबह काम की तलाश में निकला था लेकिन शाम तक घर नहीं लौटा और मोबाइल से भी उससे संपर्क नहीं हो पाया। बाद में काफी तलाश करने पर मंगलवार सुबह एक कमरे के भीतर उसका शव लटकता हुआ मिला।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Man found hanging in Delhi's Neb Sarai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे