गौतमबुद्ध नगर के दादरी क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत
By भाषा | Updated: December 4, 2021 14:45 IST2021-12-04T14:45:23+5:302021-12-04T14:45:23+5:30

गौतमबुद्ध नगर के दादरी क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत
नोएडा, चार दिसंबर जनपद गौतमबुद्ध नगर के थाना दादरी क्षेत्र के दादरी रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया। इस घटना में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाले गजराज शर्मा पुत्र जयंत राज शर्मा बीती रात को ट्रेन की चपेट में आ गए। त्रिपाठी ने बताया कि इस घटना में उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।