दिल्ली उच्च न्यायालय के गेट के पास व्यक्ति पर ब्लेड से हमला
By भाषा | Updated: October 28, 2021 19:05 IST2021-10-28T19:05:44+5:302021-10-28T19:05:44+5:30

दिल्ली उच्च न्यायालय के गेट के पास व्यक्ति पर ब्लेड से हमला
नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर दिल्ली उच्च न्यायालय के एक गेट के बाहर पार्किंग स्थल पर बृहस्पतिवार को एक व्यक्ति पर कथित तौर पर ब्लेड से हमला किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि हमलावर को पकड़ लिया गया है। पुलिस ने कहा कि घटना दिल्ली उच्च न्यायालय के गेट संख्या सात के पार्किंग स्थल के पास हुई।
उन्होंने कहा कि घायल व्यक्ति 2011 के एक मामले में अदालत आया था जिसमें वह आरोपी है। पुलिस उपायुक्त (नयी दिल्ली) दीपक यादव ने कहा कि पीड़ित 2011 के एक मामले में आरोपी है और किसी अन्य व्यक्ति के उस पर ब्लेड से हमला किया।
घायल व्यक्ति खुद अपना उपचार कराने अस्पताल गया। यादव ने कहा, “हमने घटना के संबंध में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।