चिटफंड धोखाधड़ी मामले में व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Published: June 18, 2021 08:07 PM2021-06-18T20:07:19+5:302021-06-18T20:07:19+5:30

Man arrested in chit fund fraud case | चिटफंड धोखाधड़ी मामले में व्यक्ति गिरफ्तार

चिटफंड धोखाधड़ी मामले में व्यक्ति गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 18 जून दिल्ली में लोगों को एक चिटफंड योजना में निवेश पर आकर्षक लाभ का वादा कर उनसे धोखाधड़ी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मूलचंद को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने बृहस्पतिवार को धोखाधड़ी और ठगी के मामले में गिरफ्तार किया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपने मोहल्ले के लोगों को अपने चिटफंड योजना में निवेश करने पर आकर्षक रकम पाने का लालच देकर फंसाया।

पुलिस ने बताया कि घटना उस समय प्रकाश में आया जब 24 पीड़ितों ने एक साथ शिकायत दर्ज कराई। पीड़ितों ने आरोप लगाया कि मूलचंद ने उन्हें चिटफ़ंड में प्रति महीना निवेश करने के लिए कहा था। उसने इस योजना को 20 महीने की अवधि के लिए 10,000 रुपये पर 20 शेयर के साथ शुरू किया था।

पुलिस ने बताया कि उसने अपने मोहल्ले के कई लोगों से 50 लाख रुपये जमा किए और उनमें से कुछ को निवेश पर धन की सुरक्षा दिखाने के लिए चेक भी जारी किया था। पीड़ितों से धन लेने के बाद उसने घर बेच दिया और अपने परिवार के साथ फरार हो गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Man arrested in chit fund fraud case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे