बलिया में युवती के साथ बलात्कार के आरोप में व्यक्ति गिरफ़्तार

By भाषा | Updated: September 6, 2021 16:33 IST2021-09-06T16:33:58+5:302021-09-06T16:33:58+5:30

Man arrested for raping girl in Ballia | बलिया में युवती के साथ बलात्कार के आरोप में व्यक्ति गिरफ़्तार

बलिया में युवती के साथ बलात्कार के आरोप में व्यक्ति गिरफ़्तार

बलिया (उप्र), छह सितंबर बलिया जिले के गड़वार थानाक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 27 वर्षीया एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर उसके नजदीकी रिश्तेदार द्वारा पिछले तीन वर्ष से कथित रूप से लगातार बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सोमवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार गड़वार थानाक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 27 वर्षीया युवती ने रविवार को गड़वार थाने में शिकायत देकर आरोप लगाया कि नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला उसका नजदीकी रिश्तेदार (22) शादी का झांसा देकर पिछले तीन वर्ष से उसके साथ लगातार बलात्कार कर रहा है तथा अब शादी करने से इनकार कर रहा है।

थाना प्रभारी प्रवीण सिंह ने बताया कि युवती की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धारा में उक्त व्यक्ति के विरुद्ध नामजद मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने युवती को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी को आज थाना क्षेत्र के चोगड़ा तिराहे से गिरफ्तार कर लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Man arrested for raping girl in Ballia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे