बिजनौर में कच्ची शराब बना रहा व्यक्ति गिरफ्तार
By भाषा | Updated: November 8, 2021 12:42 IST2021-11-08T12:42:01+5:302021-11-08T12:42:01+5:30

बिजनौर में कच्ची शराब बना रहा व्यक्ति गिरफ्तार
बिजनौर, आठ नवंबर उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पुलिस ने जंगल में अवैध शराब की भट्ठी का पता लगाया और वहां पर कच्ची शराब बनाते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने सोमवार को बताया कि रविवार की रात थाना नगीना (देहात) के थाना अधिकारी संजय कुमार और दारोगा नीरज कुमार की टीम ने सूचना के आधार पर ग्राम ढकिया के जंगल में अवैध शराब की भट्ठी का पता लगाया और वहां से 45 लीटर कच्ची शराब व कुछ उपकरणों के साथ राजेन्द्र को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने वहां रखी 1250 लीटर अधबनी शराब नष्ट कर दी। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर फरार अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।