दिल्ली के मुंडका इलाके में अपनी मां की हत्या करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 9, 2021 17:21 IST2021-09-09T17:21:33+5:302021-09-09T17:21:33+5:30

Man arrested for killing his mother in Delhi's Mundka area | दिल्ली के मुंडका इलाके में अपनी मां की हत्या करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

दिल्ली के मुंडका इलाके में अपनी मां की हत्या करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

नयी दिल्ली, नौ सितंबर दिल्ली के मुंडका इलाके में कथित तौर पर अपनी मां की हत्या करने के लिए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि 34 वर्षीय संदीप नामक आरोपी सात दिन से फरार था।

उन्होंने कहा कि कथित तौर पर एक सितंबर को संदीप और उसकी मां के बीच कहासुनी हुई जिसके दौरान उसने उनकी हत्या कर दी थी। इसके बाद से वह भागता फिर रहा था। अधिकारी ने कहा कि आरोपी पहले वाहन चालक का काम करता था लेकिन कुछ दिनों से बेरोजगार था। उसे शराब की लत लग गई थी जिसके कारण 55 वर्षीय उसकी मां रोशनी परेशान रहती थी।

अधिकारी ने कहा कि घटना की रात को संदीप की मां और उसके बीच बहस हुई जिसके बाद आरोपी ने नियंत्रण खो दिया और मां पर गोली चला दी जो उनके गले को चीरते हुए निकल गई। पुलिस उपायुक्त (बाहरी) परविंदर सिंह ने कहा, “सौ से ज्यादा जगहों पर छापेमारी, 150 सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण और 400 से ज्यादा लोगों से पूछताछ के बाद संदीप को सात सितंबर को गिरफ्तार किया गया।”

पुलिस ने कहा कि संदीप की 2013 में ऋतु नामक महिला से शादी हुई थी और उनकी पांच साल की बेटी भी थी। शादी के कुछ दिन बाद ही संबंध बिगड़ गए और ऋतु अपने माता पिता के साथ रहने चली गई जबकि बच्ची संदीप और उसकी मां के साथ रहती थी।

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान सामने आया कि चालक के तौर पर संदीप की नौकरी जाने के बाद वह शराब का आदी हो गया था जिसे लेकर आए दिन उसकी मां के साथ बहस होती थी।

अधिकारी ने कहा कि संदीप ने भागने से पहले अपना फोन छोड़ दिया था ताकि उसकी स्थिति का पता न चल सके। उन्होंने बताया कि इस मामले में दो देसी हथियार, एक डमी पिस्तौल, 13 कारतूस बरामद किए गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Man arrested for killing his mother in Delhi's Mundka area

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे