मुंबई में कारों को किराये पर लेकर उन्हें गिरवी रख पैसे कमाने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 23, 2021 22:21 IST2021-11-23T22:21:21+5:302021-11-23T22:21:21+5:30

Man arrested for earning money by mortgaging cars in Mumbai | मुंबई में कारों को किराये पर लेकर उन्हें गिरवी रख पैसे कमाने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

मुंबई में कारों को किराये पर लेकर उन्हें गिरवी रख पैसे कमाने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

मुंबई, 23 नवंबर मुंबई के उपनगरीय ओशिवारा इलाके में पुरानी कारों को किराए पर देने और उन्हें गिरवी रखकर कार मालिकों को ठगने के आरोप में 40 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

ओशिवारा पुलिस ने इस मामले में संजय सेनानी नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो पुरानी कारों को किराए पर देता था और बाद में कथित तौर पर जल्दी पैसा कमाने के लिए उन्हें गिरवी रख देता था।

धोखाधड़ी के इस मामले का तब पता चला जब दो लोगों ने पुलिस से शिकायत की कि आरोपी उनकी कारों का किराया नहीं दे रहा है या उनकी कार वापस नहीं कर रहा है।

पुलिस ने आरोपी संजय के पास से दो कारें बरामद की हैं। संजय के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 406 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Man arrested for earning money by mortgaging cars in Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे