खुद को आईपीएस अधिकारी बताकर दो लाख रुपये की मांग करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Published: July 27, 2021 04:24 PM2021-07-27T16:24:54+5:302021-07-27T16:24:54+5:30

Man arrested for demanding Rs 2 lakh posing as IPS officer | खुद को आईपीएस अधिकारी बताकर दो लाख रुपये की मांग करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

खुद को आईपीएस अधिकारी बताकर दो लाख रुपये की मांग करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

कोलकाता, 27 जुलाई कोलकाता में खुद को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) में कार्यरत आईपीएस अधिकारी बताकर एक व्यक्ति से दो लाख रुपये की मांग करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पार्क स्ट्रीट पुलिस थाने में दर्ज शिकायत के आधार पर कोलकाता पुलिस के गुप्तचर विभाग के उपद्रवी रोधी सेक्शन ने फर्जी आईपीएस अधिकारी और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें से एक सिक्योरिटी गार्ड है। इनकी गिरफ्तारी शहर के बेलघरिया इलाके से सोमवार देर रात हुई।

अधिकारी ने बताया कि एक वाहन को भी ज़ब्त किया गया। उस पर नीली बत्ती के साथ आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) के अधिकारियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले झंडे जैसा प्रतीत होने वाला एक फर्जी झंडा भी लगा था।

उन्होंने बताया, ‘‘आरोपी खुद को एनआईए में तैनात आईपीएस अधिकारी बताते हुए शिकायतकर्ता से गिरफ़्तारी से बचने के लिए दो लाख रुपये की मांग की थी। हमने उसे गिरफ्तार कर तीनों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला वाहन भी ज़ब्त कर लिया। यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि आरोपी ने आईपीएस अधिकारी बता अन्य लोगों से भी तो ठगी नहीं की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Man arrested for demanding Rs 2 lakh posing as IPS officer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे