गाजियाबाद में मुठभेड़ के बाद व्यक्ति गिरफ्तार; हथियार जब्त

By भाषा | Updated: September 3, 2021 20:33 IST2021-09-03T20:33:41+5:302021-09-03T20:33:41+5:30

Man arrested after encounter in Ghaziabad; arms confiscated | गाजियाबाद में मुठभेड़ के बाद व्यक्ति गिरफ्तार; हथियार जब्त

गाजियाबाद में मुठभेड़ के बाद व्यक्ति गिरफ्तार; हथियार जब्त

गाजियाबद में शुक्रवार को मुठभेड़ के बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (शहर-2) ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के संभल जिले के निवासी आमिर हुसैन के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, बाइक सवार आरोपी को नियमित वाहन जांच के दौरान रुकने को कहा गया. लेकिन वह नहीं रुका और तेजी से भागा। अधिकारी ने बताया कि बाद में जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने पुलिस पर गोली चलाई। वह पुलिस की जवाबी गोलीबारी में घायल हो गया। सिंह ने बताया कि पता चला कि हुसैन पांच महीने पहले जमानत पर बाहर आया था। गाजियाबाद और एनसीआर क्षेत्र में कई अपराधों में उसकी कथित संलिप्तता के लिए उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत 30 मामले दर्ज किए गए हैं। उसने साहिबाबाद में भी कई लोगों को लूटा था। पुलिस ने बताया कि उसके पास से एक देशी पिस्तौल, दो अप्रयुक्त व इतने ही प्रयुक्त कारतूस, अपराध में प्रयुक्त एक बाइक और 32,000 रुपये की चोरी की नकदी बरामद की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Man arrested after encounter in Ghaziabad; arms confiscated

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :NCR