गाजियाबाद में व्यक्ति पर दहेज के लिए पत्नी की हत्या का आरोप

By भाषा | Updated: June 2, 2021 01:27 IST2021-06-02T01:27:20+5:302021-06-02T01:27:20+5:30

Man accused of killing wife for dowry in Ghaziabad | गाजियाबाद में व्यक्ति पर दहेज के लिए पत्नी की हत्या का आरोप

गाजियाबाद में व्यक्ति पर दहेज के लिए पत्नी की हत्या का आरोप

गाजियाबाद, एक जून उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के राज नगर एक्सटेंशन इलाके में एक व्यक्ति ने शादी के बाद कथित तौर पर अधिक दहेज नहीं लाने के चलते 24 वर्षीय पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस ने कहा कि मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना तहसील के उपवाली गांव की रहने वाली सारिका की शादी कुलदीप से पिछले साल फरवरी में हुई थी।

पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने कहा कि दर्ज मामले के अनुसार दहेज की मांग को लेकर सारिका को लगातार परेशान किया जा रहा था और इस मुद्दे को लेकर दंपति के बीच प्राय: झगड़ा होता रहता था।

उन्होंने बताया कि सारिका के परिजनों की शिकायत पर नंद ग्राम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Man accused of killing wife for dowry in Ghaziabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे